23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक की पीट-पीट कर हत्या, नाराज भीड़ ने आरोपी के आम बागान में लगायी आग

उत्तर 24 परगना के नैहाटी इलाके में शिवदासपुर थाना अंतर्गत आटिसारा गांव में आम चोरी के संदेह में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या के बाद हड़कंप मच गया है

प्रतिनिधि, बैरकपुर.

उत्तर 24 परगना के नैहाटी इलाके में शिवदासपुर थाना अंतर्गत आटिसारा गांव में आम चोरी के संदेह में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या के बाद हड़कंप मच गया है. शुक्रवार सुबह जैसे ही खबर फैली, पूरे इलाके में तनाव फैल गया.

आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के आम बागान स्थित भट्टाखाना में आग लगा दी और थाने का घेराव किया. मृत युवक की पहचान सुदीप्त पंडित (18) के रूप में हुई है, जो बीजपुर के कांचरापाड़ा बसंतीतला इलाके का निवासी था. घटना के बाद शुक्रवार सुबह मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपी फुराद मंडल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव किया. गुस्साए लोगों ने आरोपी के आम बागान में स्थित भट्टाखाना में आग भी लगा दी.

इस घटना की सूचना मिलते ही बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त अजय कुमार ठाकुर ने घटनास्थल का जायजा लिया और स्थिति को नियंत्रण किया. वहीं बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (नॉर्थ) गणेश विश्वास ने बताया कि फुराद मंडल को गुरुवार रात ही गिरफ्तार कर लिया गया. इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

मृतक के मामा के घर पहुंचा भाजपा प्रतिनिधिमंडल : नैहाटी विधानसभा क्षेत्र के शिबदासपुर ग्राम पंचायत के अतीसारा गांव में 17 वर्षीय किशोर की हत्या को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. शुक्रवार शाम को भाजपा के बैरकपुर जिला अध्यक्ष मनोज बनर्जी और भाजपा नेता प्रियांगु पांडे मृत किशोर के मामा के घर गये और बंगाल पुलिस के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. भाजपा के बैरकपुर जिला अध्यक्ष मनोज बनर्जी ने कहा कि बंगाल पुलिस बेकार है.

वे जमीनी स्तर की पार्टी के गुलाम की तरह काम कर रहे हैं. उधर, प्रियांगु पांडेय ने बताया कि मृतक के मामा भाजपा के पार्टी कार्यकर्ता हैं. आम तोड़ने पर एक किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी, इस प्रकार की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. तृणमूल सरकार के शासनकाल में हिंदुओं की निर्मम हत्या की जा रही है और यहां की पुलिस मूकदर्शक बनी हुई. पुलिस के पास करने को कुछ नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel