27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी अरेस्ट

टॉलीगंज. शरत बोस रोड में मृत पड़ा था युवक

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपी की शिनाख्त की कोलकाता. टॉलीगंज थाना क्षेत्र के शरत बोस रोड स्थित सुदेश भवन के पास एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान सोमनाथ चक्रवर्ती (37) के रूप में हुई है. वह दक्षिण 24 परगना के महेशतला स्थित डाकघर इलाके का निवासी था. हत्या के आरोप में राजू नस्कर (28) को दक्षिण 24 परगना के जयनगर स्थित कालीबाड़ी के रानारपाड़ा से गिरफ्तार किया गया. राजू नस्कर को बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह टॉलीगंज थाने के अतिरिक्त प्रभारी को इलाके के लोगों ने फोन पर सूचना दी कि सुदेश भवन के पास सड़क किनारे एक युवक अचेतावस्था में पड़ा है. पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को एमआर बांगुर अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिलने के बाद चिकित्सकों ने पुलिस को हत्या का मामला बताया. चिकित्सकों ने बताया कि युवक के बाएं हाथ की हड्डी टूटी थी और उसके दाहिने कान के पास भी गहरा जख्म था. शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर चोट के निशान मिले थे, जिससे यह संकेत मिला कि किसी ने बुरी तरह से उसकी पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हुई. इसके बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर आरोपी की पहचान की.

सोमनाथ और राजू में होता था अक्सर झगड़ा

पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि सोमनाथ और राजू नस्कर के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. राजू टॉलीगंज इलाके में गाड़ियों की साफ-सफाई का काम करता है और मृतक भी इसी तरह के काम से जुड़ा था. हाल ही में सोमनाथ ने राजू की किसी बात को लेकर जमकर पिटाई की थी, जिसके बाद से राजू उससे बदला लेने के फिराक में था. प्राथमिक जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि मंगलवार रात को घर लौटते समय सोमनाथ की मुलाकात राजू से हुई. आरोप है कि राजू ने सोमनाथ की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद राजू मौके से फरार हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel