मुख्य आरोपी सहित 10 गिरफ्तार
संवाददाता, हावड़ा.
सांकराइल थाना अंतर्गत चूनाभाटी इलाके में पतंग विवाद को लेकर पड़ोसी ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. बीच-बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी और बेटे को भी पीटा गया. इस घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी मनोज सिंह समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घायल युवक का नाम संदीप राय है. जानकारी के अनुसार, संदीप शुक्रवार दोपहर अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था. इसी समय पतंग कट कर पड़ोसी मनोज सिंह की छत पर गिर गया. संदीप पतंग लेने के लिए मनोज के घर पहुंचा. इसे लेकर दोनों के बीच बहस हो गयी. हालांकि उस समय मामला सुलझ गया. लेकिन रात को मनोज और उसके साथियों ने संदीप के घर में घुस कर उस पर हमला बोल दिया. उसकी पत्नी और बेटे को भी पीटा गया. गंभीर हालत में घायल संदीप को हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मुख्य आरोपी मनोज सिंह सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है