22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पार्क स्ट्रीट : मारपीट का एक और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

पुराने विवाद को लेकर पार्क स्ट्रीट थाना क्षेत्र में एक शख्स की पिटाई करने के बाद वहां से भाग गये आरोपी युवक को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपी का नाम शेख तौसिफ बताया गया है. घटना गत 26 मार्च की है. बताया जा रहा है कि पुराने विवाद में अपने साथी के साथ मिल कर कुछ युवकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप तौसिफ पर लगा है.

कोलकाता.

पुराने विवाद को लेकर पार्क स्ट्रीट थाना क्षेत्र में एक शख्स की पिटाई करने के बाद वहां से भाग गये आरोपी युवक को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपी का नाम शेख तौसिफ बताया गया है. घटना गत 26 मार्च की है. बताया जा रहा है कि पुराने विवाद में अपने साथी के साथ मिल कर कुछ युवकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप तौसिफ पर लगा है. खबर पाकर पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस वहां पहुंची और हमले से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अभी वह न्यायिक हिरासत में है.

इसके बाद से तौसिफ फरार था. इधर, घटना की सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की, तो फरार शेख तौसिफ का नाम सामने आया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार इसके बाद से शेख तौसिफ की तलाश की जा रही थी. अचानक पुलिस को पता चला कि तौसिफ ट्रेन से बर्दवान जाकर वहां से दिल्ली और फिर बिहार भागने की योजना बना रहा है. इस जानकारी के बाद जब तौसिफ ट्रेन पर सवार होने जा रहा था, उसी समय पुलिस ने उसे बर्दवान से पकड़ लिया. तौसिफ को मंगलवार को बैंकशाल अदालत में पेश करने पर आरोपी को 22 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel