22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैनिंग : युवक की रक्तरंजित लाश मिली, हत्या की आशंका

दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाना क्षेत्र में हाटपुकुरिया पंचायत अंतर्गत भलेया गांव में एक युवक की रक्तरंजित हालत में लाश मिली है.

संवाददाता, कोलकाता.

दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाना क्षेत्र में हाटपुकुरिया पंचायत अंतर्गत भलेया गांव में एक युवक की रक्तरंजित हालत में लाश मिली है. यह घटना शनिवार सुबह की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

मृतक का नाम साकिरुल मोल्ला (27) है. मृतक के परिजनों ने साकिरुल की हत्या का आरोप पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति और उसके भाइयों पर लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सूत्रों के अनुसार, साकिरुल का पड़ोस में रहने वाले मियां मंडल, मिजानुर मंडल और मोसिउर मंडल के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मृतक के भाई ने बताया कि शुक्रवार शाम से साकिरुल का पता नहीं चल रहा था. रात भर उसकी तलाश की गयी और शनिवार सुबह घर के पास झाड़ियों से साकिरुल की रक्तरंजित लाश मिली.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि जमीन विवाद को लेकर ही साकिरुल का अपहरण कर उसकी हत्या की गयी है. इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel