संवाददाता, कोलकाता
अलीपुर चिड़ियाघर में जानवरों की संख्या में कमी आने को लेकर विवाद चल रहा है. इसी बीच चिड़ियाघर में जिराफ परिवार में एक नये सदस्य का आगमन हुआ है. सावित्री और मंगल नामक जिराफों के घर एक प्यारे से नन्हें जिराफ ने रौनक ला दी है. नवजात जिराफ अब 11 दिन का है. इसके साथ ही अलीपुर में जिराफों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है.
केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने भी अलीपुर चिड़ियाघर में आये नये मेहमान के बारे में जानकारी ली है. नये सदस्य को अभी दर्शकों के सामने नहीं लाया गया है. उसे देखने के लिए लोगों को कुछ और समय इंतजार करना होगा. अलीपुर चिड़ियाघर के सूत्रों के अनुसार अभी यह पता नहीं चल पाया है कि जिराफ का बच्चा मादा है या नर. यह कुछ दिनों में पता चल जायेगा. हालांकि, मां और नवजात जिराफ दोनों स्वस्थ हैं. अलीपुर के पशु चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं. इससे पहले फरवरी में एक और जिराफ ने एक मादा जिराफ को जन्म दिया था. उसका नाम आशा रखा गया था. लेकिन आशा को बचाया नहीं जा सका था. जन्म के कुछ दिनों बाद ही उसकी मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है