24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dilip Ghosh : दिलीप घोष ने किया कटाक्ष, कीर्ति आजाद को पैक करके भेज दूंगा बिहार

Dilip Ghosh : दिलीप घोष ने तृणमूल के स्टार उम्मीदवार कीर्ति आजाद पर हमला बोलते हुए कहा, ''कीर्ति आजाद को बर्दवान यूनिवर्सिटी, भ्रष्टाचार के बारे में नहीं पता. वह बिहार से आते हैं और बंगाल के बारे में कुछ नहीं जानते.

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रार्थी दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने बुधवार को जनसंपर्क अभियान के तहत इस सीट से खड़े अपने प्रतिद्वंदी तृणमूल कांग्रेस के प्रार्थी कीर्ति आजाद को लेकर फिर कटाक्ष किया. दिलीप घोष ने कीर्ति आजाद को पैक करके बिहार भेजने की चेतावनी दी है. ऐसा पराजित करूंगा की जीवन फिर कभी चुनाव के लिए वह खड़े नही होंगे. वही इसका पलट जवाब देते हुए कीर्ति ने कहा , ‘बंगाल की महिलाएं दिलीप घोष को चुनाव में परास्त करने के लिए बटन दबा कर वध कर देंगी .

क्या कहा दिलीप घोष ने

लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा के बाद से दिलीप घोष एक बार फिर अच्छे मूड में दिखे. मुख्यमंत्री से लेकर चुनाव आयोग तक उन्होंने किसी को भी निशाने पर नहीं छोड़ा. उन्हे चुनाव आयोग द्वारा शोकाज भी मिल चुका है. आयोग ने उन्हें चेताया भी है. उसके बाद भी दिलीप घोष का तेवर कम नहीं दिखा. बुधवार को बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने एक बार फिर यह साफ कर दिया. उन्होंने कहा कि, दिलीप घोष पूरे पश्चिम बंगाल में दादागिरी कर सकते हैं. यही करने के लिए मैं यहां आया हूं. जो कर सकता हूं, वह हर जगह कर सकता हूं.

WB News : कल कूचबिहार में नरेन्द्र मोदी और ममता बनर्जी की रैली

दिलीप घोष ने तृणमूल के स्टार उम्मीदवार कीर्ति आजाद पर बोला हमला

इसके बाद दिलीप घोष ने तृणमूल के स्टार उम्मीदवार कीर्ति आजाद पर हमला बोलते हुए कहा, ”कीर्ति आजाद को बर्दवान यूनिवर्सिटी, भ्रष्टाचार के बारे में नहीं पता. वह बिहार से आते हैं और बंगाल के बारे में कुछ नहीं जानते. पता नहीं संदेशखाली कहां है. ऐसा पराजित करूंगा की वह दुबारा जीवन में कभी चुनाव में खड़ा नहीं होंगे. वह बिहार से है बिहार चले जाओ. नहीं तो 4 तारीख के बाद पैक करके भेज दूँगा. तृणमूल के स्टार उम्मीदवार कीर्ति आजाद ने भी दिलीप घोष को आड़े हाथ लेते हुए कहा की इस बार महिलाएं बटन रूप तलवार दबाकर दिलीप घोष को चुनाव में ’परास्त’ के रूप में वध कर देंगी. इसके बाद से ही इस चुनाव क्षेत्र में दोनों ही दलों के प्रार्थियों वाक युद्ध से माहौल गरमा गया है.

बंगाल में नहीं लागू होने देंगे CAA, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel