23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में नहीं लागू होने देंगे CAA, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव से पहले कृष्णानगर की रैली को संबोधित कर रही थी. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून यानी कि सीएए को विदेशी बनाने का जाल करार दिया है.

रांची : लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने सीएए बिल लागू कर दिया है. इसके बाद से इंडिया गठबंधन के लोगों ने भाजपा पर हमला बोलना शुरू कर दिया था. कांग्रेस ने तो बीजेपी पर चुनाव से पूर्व धुर्वीकरण का भी आरोप लगाया था. अब इस बिल को लेकर ममता बनर्जी ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. दरअसल, रविवार को बंगाल की सीएम कृष्णानगर की रैली में लोगों को संबोधित कर रही थी. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को राज्य में लागू नहीं होने देने की बात कही.

क्या कहा बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव से पहले कृष्णानगर की रैली को संबोधित कर रही थी. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून यानी कि सीएए को विदेशी बनाने का जाल करार दिया है. उन्होंने कहा कि सीएए के कारण लोग तनाव में है. इसलिए हम न तो हम पश्चिम बंगाल में सीएए और न ही एनआरसी की अनुमति देंगे.

Also Read: आज से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू करेंगी ममता

भाजपा को दी चुनौती

रैली में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बेहद आक्रामक दिखी. उन्होंने कहा कि भाजपा 400 पार की बात करती है. मैं चुनौती देती हूं कि 200 का आंकड़ा भी पार करके दिखाये. सीएम बनर्जी ने सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा हमारी सांसद पर कार्रवाई की गयी क्योंकि वह बीजेपी पर मुखर रही. इसलिए मैं आपलोगों से अपील करती हूं कि आप लोकसभा चुनाव में महुआ मोइत्रा के साथ टीएमसी को भी सभी 42 सीटों पर विजयी बनाएं.

केंद्र ने लागू किया सीएए बिल

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सीएए कानून लागू कर दिया. इस कानून के मुताबिक पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिल पाएगी. हालांकि, इन शरणार्थियों को भारत की नागरिकता पाने के लिए आवेदन करना होगा. इसके लिए आवेदक को वैध या समाप्त हो चुके पासपोर्ट, आवासीय परमिट, पति या पत्नी की भारतीय राष्ट्रीयता का प्रमाण मसलन, भारतीय पासपोर्ट या जन्म प्रमाणपत्र की प्रति या मैरेज रजिस्ट्रार द्वारा जारी विवाह प्रमाणपत्र की प्रति प्रदान करनी होगी.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel