23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mamata Banerjee : नैहाटी में बड़ो मां की पूजा कर ममता बनर्जी ने साधा अर्जुन सिंह पर निशाना

Mamata Banerjee : नैहाटी उपचुनाव परिणाम घोषित होने के 72 घंटे के भीतर ही मुख्यमंत्री बड़ो मां मंदिर में पूजा करने गयी. उन्होंने उपचुनाव में जीत के लिए लोगों को धन्यवाद दिया.

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल में नैहाटी में बड़ो मां के मंदिर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार दोपहर पूजा-अर्चना की. वह तीन बजे ममता बनर्जी साड़ी, फूल, माला और मिठाइयां लेकर मंदिर पहुंचीं. पूजा के बाद वह प्रसाद ग्रहण कर बाहर आयी. मौके पर उनके परिवार के सदस्य भी थे. मुख्यमंत्री करीब आधे घंटे तक मंदिर में रही. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरे नैहाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.

नैहाटी और भाटपाड़ा अस्पताल में तैयार होंगे अलग-अलग ओपीडी

मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इतने दिनों बाद यहां आकर उन्हें पूजा करके अच्छा लग रहा है. वह पहले आने की कोशिश की थी. लेकिन नहीं आ पायी. नैहाटी उपचुनाव परिणाम घोषित होने के 72 घंटे के भीतर ही मुख्यमंत्री बड़ो मां मंदिर में पूजा करने गयी. उन्होंने उपचुनाव में जीत के लिए लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि नैहाटी और भाटपाड़ा अस्पतालों में ओपीडी तैयार होगी.

Also Read : Narendra Modi : जब पीएम मोदी ने पूछा कल्याण बनर्जी का हालचाल

मैं हमेशा चाहती हूं बैरकपुर, नैहाटी,में बनी रहे शांति : ममता बनर्जी

फिर एक्स-रे या अन्य जांचों के लिए कहीं और भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बड़ो मां के मंदिर के पास पुलिस चौकी होगी. यहां जो फेरीघाट है उसका नवीनीकरण किया जायेगा. फेरीघाट का नाम बड़ो मां के नाम पर रखा जायेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री ने एमपीआईएलएडी से 10 लाख रुपये देने की भी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में बात की. उन्होने कहा कि वह हमेशा यह चाहती है कि इस बैरकपुर, नैहाटी, भाटपाड़ा क्षेत्र में शांति बनी रहे.

Also Read : Bengal Crime News : आलियाह यूनिवर्सिटी में छात्र का लटकता शव बरामद, जानें पूरा मामला

नैहाटी सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की

साथ ही मौके पर मंदिर के बाहर बैरकपुर के विधायक राज चक्रवर्ती, बैरकपुर के सांसद पार्थ भौमिक और नैहाटी के नवनिर्वाचित विधायक सनत डे और नैहाटी नगरपालिका के चेयरमैन सहित अन्य स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी थे. उपचुनाव में नैहाटी सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की है.

Also Read : Bengal Weather Forecast : चक्रवात के कारण बंगाल में कैसा रहेगा मौसम, जानें मौसम विभाग ने क्या कहा

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel