23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Jalpaiguri Railway Station: न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, मिलेगी वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी

New Jalpaiguri Railway Station: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन का बहुत जल्द कायाकल्प होने वाला है. इसे वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस किया जाएगा.

New Jalpaiguri Railway Station: न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इसको लेकर काम जारी है .भारतीय रेलवे की पहल के तहत इसे अपग्रेड किया जाएगा.

पर्यटकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

हिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क के सचिव सम्राट सान्याल ने न्यूज एजेंसी ANI के साथ बातचीत में कहा, “कार्य प्रगति पर है और हमें खुशी है कि पूर्वोत्तर रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक को बेहतरीन सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जा रहा है. हमें उम्मीद है कि काम जल्द ही पूरा हो जाएगा, क्योंकि हर काम की एक समय सीमा होती है… इस अपग्रेड से पर्यटकों को मदद मिलेगी और उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. हमें यह भी उम्मीद है कि निर्माण पूरा होने के बाद, पश्चिमी और दक्षिणी भारत के लिए बेहतर कनेक्टिविटी के लिए और अधिक ट्रेनें उपलब्ध कराई जाएंगी.”

न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन की क्या है खासियत

न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में स्थित है. यह पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार डिवीजन में आता है. यह उत्तरी बंगाल का सबसे बड़ा और व्यस्त रेलवे जंक्शन है. इस रेलवे स्टेशन में ब्रॉड गेज और नैरो गेज दोनों है. इस स्टेशन को 1960 में बनाया गया था.

यह भी पढ़ें: Video: महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर हुजूम देखिए, खिड़की-टॉयलेट सब पैक, रोने लगे यात्री

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel