24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rail accident in West Bengal: पश्चिम बंगाल में रेल हादसा, सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतरे

Rail accident in West Bengal: पश्चिम बंगाल में हावड़ा के पास सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तीन डब्बे पटरी से उतर गए.

Rail accident in West Bengal: पश्चिम बंगाल में हावड़ा के पास सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Secunderabad–Shalimar Superfast Express) के 3 डिब्बे शनिवार 9 नवंबर की सुबह करीब 5.30 बजे पटरी से उतर गए. दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. रेलवे अधिकारियों ने बताया, ‘‘कोलकाता से करीब 40 किलोमीटर दूर नालपुर में साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.’’ 

पटरी से उतरे डिब्बों में एक पार्सल वैन भी शामिल है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन से गुजर रही थी उसी समय 3 डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे ने बताया कि संतरागाछी और खड़गपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल राहत ट्रेन तुरंत सहायता के लिए रवाना कर दी गई हैं. यात्रियों को कोलकाता लाने के लिए कई बस भी भेजी गई हैं.

रेवले दी हादसे की जानकारी

दक्षिण-पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ ने बताया, “दक्षिण पूर्वी रेलवे डिवीजन के नालपुर स्टेशन के पास 22850 सिकंदराबाद शालीमार एसएफ एक्सप्रेस के एक पार्सल वैन सहित कुल 3 डिब्बे पटरी से उतर गए. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं.”

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel