Viral Video: सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें लंदन की सड़कों पर सुबह-सुबह जॉगिंग करते देखा जा सकता है. दरअसल, ममता बनर्जी अभी ब्रिटेन दौरे पर गई हुई हैं, जहां उन्होंने अपने साथियों के साथ सुबह-सुबह कसरत और जॉगिंग की. इस दौरान उनके साथ सुरक्षा बल भी तैनात थे.
ममता बनर्जी के इस वीडियो में खास बात यह है कि उन्होंने जॉगिंग के दौरान साधारण सी चप्पल पहन रखी थी. वहीं बाकी लोग ट्रैक पैंट और जैकेट पहन दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों को ममता बनर्जी का यह सादगी भरा अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @rishibagee नाम के यूजर ने शेयर किया है.
Madam goes to Europe for jogging
— Rishi Bagree (@rishibagree) March 25, 2025
She was jogging in slippers in Spain in 2023 – now she is doing it in London
pic.twitter.com/HWMxFXSm4L