24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coal Scam : कोयला तस्करी मामले में 2 आरोपी गैरहाजिर, चार्ज गठन की प्रक्रिया रुकी, अगली सुनवाई 9 अगस्त को

Coal Scam : बुधवार को आसनसोल की सीबीआई कोर्ट में 47 लोगों को उपस्थित होना था. लेकिन 45 लोग आये. मामले में 396 गवाह भी हैं. आरोप है कि इन सभी को पत्र नहीं भेजा गया. इसके अलावा मामले में 50 लोगों को 25 हजार दस्तावेज देने होंगे.

Coal Scam : पश्चिम बंगाल की आसनसोल अदालत में कोयला तस्करी मामले में आरोप गठन में फिर देरी हुई. आरोपियों और कई गवाहों के अदालत से अनुपस्थित रहने के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. अगली सुनवाई 9 अगस्त को होगी. कोर्ट सूत्रों के मुताबिक उसी दिन आरोप तय किये जायेंगे. सीबीआई 2020 से कोयला तस्करी की जांच कर रही है। ईसीएल के कई अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. सबसे पहले सीबीआई ने 43 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया. उन्होंने मंगलवार को दोबारा सप्लीमेंट्री चार्जशीट में 7 लोगों के नाम जोड़ दिए.

कोयला तस्करी मामले में 2 आरोपी गैरहाजिर

ऐसे में कुल 50 लोगों को नामजद किया गया था. बुधवार को आसनसोल की सीबीआई कोर्ट में 47 लोगों को उपस्थित होना था. लेकिन 45 लोग आये. मामले में 396 गवाह भी हैं. आरोप है कि इन सभी को पत्र नहीं भेजा गया. इसके अलावा मामले में 50 लोगों को 25 हजार दस्तावेज देने होंगे. 1149 पन्नों के सबूत भी हैं. हर चीज पर शोध करने में समय लगेगा. कुल मिलाकर पेचीदगियों के चलते बुधवार को आरोप गठित नहीं हो सके.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के खिलाफ राज्यपाल के मानहानि मुकदमे की सुनवाई गुरुवार तक स्थगित

मामले का मुख्य आरोपी विनय मिश्रा अभी भी फरार

मामले का मुख्य आरोपी विनय मिश्रा अभी भी फरार है. ईसीएल के एक और सुरक्षा जवान की मौत हो गई. कोयला माफिया गुरुपद मांझी ईडी के एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. नतीजतन, 47 आरोपियों को आसनसोल सीबीआई अदालत में पेश होना था. उनमें से 2 उस दिन अदालत में नहीं थे. हालांकि, कोयला माफिया अनुप मांझी उर्फ ​​लाला, जयदेव मंडल, नारायण खड़के अदालत में मौजूद थे. जांच में आरोप तय करने को लेकर कोर्ट ने कई बार सीबीआई को फटकार लगाई थी. लेकिन सभी के उपस्थित नहीं रहने के कारण प्रभार के गठन में फिर देरी हो गयी.

Mamata Banerjee : राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आखिर क्यों ममता बनर्जी के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा

क्या है मामला

2020 में कोयला तस्करी मामले की जांच सीबीआई ने शुरू की थी. जब राज्य के विभिन्न रेलवे साइडिंग से कोयला चोरी का मामला सामने आया तो पहले आयकर विभाग, फिर सीबीआई ने कोयला घोटाले की जांच शुरू की. लाला के घर, कार्यालय की तलाशी ली गई थी.संपत्ति जब्त कर ली गई थी. लाला के साथी माने जाने वाले गुरुपद मांझी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि तीनों को जमानत मिल गई, लेकिन गुरुपद अभी भी दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद हैं.

West Bengal: ‘ममता बनर्जी महिलाओं के लिए अभिशाप’, अमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर बोला ‘दीदी’ पर हमला

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel