23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal : पार्सल वैन की आड़ में भैंसों की तस्करी, वाहन समेत दो तस्कर गिरफ्तार

West Bengal : दुबराजपुर थाने की पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के गरगड़ा चौराहे के पास रानीगंज-मोर ग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 14 पर उक्त पार्सल वैन को जब्त किया गया.

West Bengal, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीरभूम जिले के जरिये गौ तस्करी जारी है. जिले के दुबराजपुर थाने की पुलिस ने इस बार एक पार्सल वैन (पिकअप ) में अमानवीय रूप से रस्सी से बांधकर भैंसों की तस्करी के पूर्व ही उक्त पार्सल वैन समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बालू, कोयला और मवेशी तस्करी के खिलाफ सख्त निर्देश के बाद बीरभूम जिला पुलिस भी हरकत में आ गयी है.

गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस को मिली सफलता

दुबराजपुर थाने पुलिस ने बताया कि रविवार की मध्य रात को पार्सल वैन (महिंद्रा बोलेरो पिकअप वैन ) में छिपाकर 12 भैंसों की अमानवीय तरीके से तस्करी की जा रही थी. वैन को देख शंका होने पर तलाशी के दौरान उक्त अमानवीय दृश्य देख पुलिसकर्मियों के रोंगटे खड़े हो गये. बेतरतीब तरीके से इस छोटे से वैन में 12 भैंसों को बांधकर तस्करी के लिए भेजा जा रहा था. 12 भैंसों को छुड़ाया गया और दो वाहनों को जब्त करके दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. मामला दर्ज कर पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.

Also Read : C.V. Anand Bose : राज्यपाल ने अपनी प्रतिमा का अनावरण करने संबंधी खबरों को किया खारिज

पुलिस मामले की जांच में जुटी

गाड़ी का नंबर देखकर मालिक का पता लगाया जा रहा है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस तस्करी में और कौन कौन लोग शामिल हैं. दुबराजपुर थाने की पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के गरगड़ा चौराहे के पास रानीगंज-मोर ग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 14 पर उक्त पार्सल वैन को जब्त किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, वैन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांकुड़ा, आसनसोल होते हुए बीरभूम के सैंथिया जा रही थी. पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद गरगड़ा चौराहे के पास उक्त पार्सल वैन को रोका.

Also Read : Mamata Banerjee : सीएम आवास पर थोड़ी देर में शुरु होगी तृणमूल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel