22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bizarre: महिला कर रही थी शॉपिंग और पैरों के नीचे से निकल गई जमीन, देखें VIDEO

Bizarre Video: सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में किसी शॉपिंग मॉल में शॉपिंग कर रही एक महिला के पैरों के नीचे से जमीन निकल जाती है. यह हादसा वहां लगे सिक्योरिटी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया.

Bizarre : शॉपिंग करने भला किसे अच्छा नहीं लगता! मॉल में जाना और अपनी पसंद की चीजों को एक-एक कर चुनना और अपने कार्ट में डालना. यह सब कुछ तब तक अच्छा लगता है जब तक काेई घटना न घट जाए. हम आपके लिए यही दुआ मांगेंगे कि जो इन महिला के साथ हुआ, वह किसी के साथ न हो.

पैरों के नीचे से ढह गई जमीन

दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला किसी शॉपिंग मॉल में शॉपिंग कर रही होती है. सब कुछ ठीक चल रहा होता है कि अचानक उसके पैरों के नीचे से जमीन निकल जाती है. जी हां, महिला के पैरों के नीचे जमीन धंस जाती है और वह उसमें समा जाती है.

Bizarre: डिजिटल इंडिया में भिखारी ने गले में लटकाया QR कोड, अब छुट्टे का बहाना नहीं कर पाएंगे आप

मच गई अफरा-तफरी

शॉपिंग माॅल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब उसके एक सेंटर के फ्लोर का फर्श अचानक ढह गया और एक महिला उसमें जमींदोज हो गई. फ्लोर ढहने के समय नीचे की मंजिल पर काम कर रहा एक कंस्ट्रक्शन लेबरर और महिला, दोनों फंस गए. बाद में उन्हें आपातकालीन कर्मचारियों ने बचाया और पास के अस्पताल पहुंचाया.

China Shopping Mall floor collapse video

मॉल के सिक्योरिटी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया सब

हैरतअंगेज यह मामला चीनी शहर झेंजियांग का बताया जा रहा है. इस दुर्घटना में घायल दोनों लोगों की हालत स्थिर है. मार्च महीने के आखिरी हफ्ते में हुआ यह हादसा वहां लगे सिक्योरिटी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया. सोशल मीडिया वायरल हो रहे वीडियो में महिला अपने हाथों में कुछ बैग्स लिये नजर आ रही है. इस दौरान अचानक जमीन का हिस्सा नीचे ढह जाता है और वह महिला भी उसी में समा जाती है.

VIRAL: डिजिटल इंडिया से इंस्पायर इस बंदे ने टी-शर्ट पर प्रिंट कराया Qr Code, स्कैन करने पर लोगों के उड़े होश

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel