27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSNL vs Jio: 70 दिनों की वैलिडिटी वाला किसका प्लान सस्ता? खुद देखें अंतर

BSNL vs Jio: बीएसएनएल और जियो, दोनों टेलीकॉम कंपनियाें के पोर्टफोलियो में 70 दिनों की वैलिडिटी वाले रीचार्ज प्लान्स हैं. कीमत की बात करें, तो बीएसएनएल का प्लान जियो के प्लान से आधे से भी ज्यादा सस्ता है. हालांकि, दोनों कंपनियों के प्लान में मिलनेवाले बेनिफिट्स में बड़ा अंतर है.

BSNL vs Jio: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने पिछले कुछ महीनों में निजी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रखी है. बीएसएनएल दूसरी कंपनियों के मुकाबले अपने यूजर्स को सस्ते रीचार्ज प्लान्स, लंबी वैलिडिटी और ज्यादा बेनिफिट्स ऑफर कर रही है. इसके साथ ही, बीएसएनएल पूरे देश में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नये 4जी मोबाइल टावर भी लगा रही है. कंपनी ने यह भी साफ कह दिया है कि उसके प्लान निकट भविष्य में महंगे नहीं होंगे. इस बीच हम आपके लिए लाये हैं बीएसएनएल और जियो के दो ऐसे प्लान्स की जानकारी, जिनमें यूजर्स को 70 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इनमें से कौन सस्ता है और कौन ज्यादा फायदेमंद है, आइए जानते हैं.

BSNL और Jio के 70 दिन वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान्स में क्या अंतर है?

Jio का 70 दिन वाला प्लान

अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (किसी भी नेटवर्क पर)
डेली 1.5GB हाई स्पीड डेटा
डेली 100 SMS
JioCinema और अन्य ऐप्स का सब्सक्रिप्शन
यह एक रेगुलर प्लान है, जिसमें सभी बेनिफिट्स पूरे 70 दिनों तक मिलते हैं

कीमत – 666 रुपये

BSNL का 70 दिन वाला प्लान

अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग
डेली 2GB डेटा (पहले 18 दिनों तक)
डेली 100 SMS (पहले 18 दिनों तक)
18 दिनों के बाद केवल इनकमिंग कॉल्स मिलती हैं और कॉलिंग या इंटरनेट के लिए अलग से रीचार्ज करना होगा
यह प्लान सेकेंडरी सिम के रूप में इस्तेमाल करने वालों के लिए बेहतर है

कीमत – 197 रुपये

किसका प्लान फायदेमंद?

जियो और बीएसएनएल, दोनों के 70 दिनों वाले रीचार्ज प्लान्स की तुलना करें, तो हम इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि बीएसएनएल का प्लान सस्ता है, लेकिन लिमिटेड वैलिडिटी के साथ. वहीं, जियो का प्लान ज्यादा महंगा है, लेकिन इसमें यूजर्स को लगातार बेनिफिट्स मिलते हैं. यह यूजर्स की जरूरतों पर निर्भर करता है कि वे किस प्लान को चुनें.

BSNL 84 दिन वाले सस्ते प्लान में दे रहा एक्स्ट्रा डेटा, यूजर्स की मौज

BSNL बिना सिम और नेटवर्क के देगा कॉलिंग की सुविधा, जानिए क्या है D2D टेक्नोलॉजी

BSNL ने बदल दिया अपना रंग-रूप और पहचान, ‘कनेक्टिंग इंडिया’ नहीं, ‘कनेक्टिंग भारत’ है नया स्लोगन

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel