25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dark Side of Technology: साइबर अटैक्स में भी होने लगा AI का इस्तेमाल, एडवांस्ड सिक्योरिटी इंतजाम की जरूरत

Dark Side of Technology: स्टार हेल्थ से जुड़ी हाल की गंभीर डेटा उल्लंघन की रिपोर्ट इस खतरनाक प्रवृत्ति का उदाहरण है, जिससे उन्नत साइबर सुरक्षा उपायों की तत्काल जरूरत का पता चलता है.

Dark Side of Technology: प्रौद्योगिकी पर तेजी से निर्भर होती दुनिया में साइबर अपराधी तीखे हमलों को अंजाम देने के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) का दुरुपयोग कर रहे हैं. उद्योग से जुड़े एक विशेषज्ञ ने कहा कि ऐसे में व्यक्तियों और संगठनों, दोनों के लिए गंभीर खतरे पैदा हो रहे हैं. स्टार हेल्थ से जुड़ी हाल की गंभीर डेटा उल्लंघन की रिपोर्ट इस खतरनाक प्रवृत्ति का उदाहरण है, जिससे उन्नत साइबर सुरक्षा उपायों की तत्काल जरूरत का पता चलता है.

एआई से होने लगे ऑटोमैटिक साइबर अटैक्स

साइबर सुरक्षा फर्म क्विक हील में एंटीवायरस की रणनीति और उत्पाद संरक्षक प्रमुख स्नेहा काटकर ने कहा है कि साइबर अपराध के परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव आया है. उन्होंने कहा, आज साइबर अपराधी हमलों को स्वचालित करने के लिए एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं. वे इन हमलों को अंजाम देने के लिए कृत्रिम मेधा का उपयोग कर रहे हैं. यह काम इतनी सफाई से किया जाता है कि बेहद समझदार लोग भी इसका शिकार हो जाते हैं.

खतरों से बचाव करना चुनौतीपूर्ण

पीटीआई-भाषा से एक बातचीत के दौरान काटकर ने कहा कि यह स्वचालन उन्हें पारंपरिक सुरक्षा उपायों से बचने की गुंजाइश देता है, जिससे सबसे मजबूत प्रणालियों के लिए भी ऐसे खतरों से बचाव करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है. उन्होंने कहा कि स्टार हेल्थ में हाल में हुआ डेटा उल्लंघन डिजिटल बुनियादी ढांचे में मौजूद कमजोरियों की याद दिलाता है. काटकर ने कहा कि जब भी ऐसे उल्लंघन हों, कंपनियों को अपने उपभोक्ताओं को इस बारे में बताना चाहिए.

Celebrities DeepFake Videos: घपलेबाज गेमिंग ऐप्स के प्रमोशन के लिए ठगी का नया हथकंडा, आप रहें सावधान

Google Search से चुटकियों में हट जाएगा Deepfake Content, तरीका है बड़ा आसान

Narayana Murthy ने एक दिन में 2.5 लाख रुपये कमाने के अपने डीपफेक वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, जानें

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel