22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Free Netflix: वोडाफोन आइडिया ने नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी में पेश किये दो नये पैक

Free Netflix: वोडाफोन आइडिया ने बताया है कि यूजर्स अपनी पसंद के किसी भी उपकरण- मोबाइल, टेलीविजन या टैबलेट पर सर्वश्रेष्ठ स्ट्रीमिंग अनुभव के साथ विश्व-स्तरीय मनोरंजन का आनंद ले पाएंगे.

Free Netflix: दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए मनोरंजन सुविधाएं बढ़ाने की पहल करते हुए बृहस्पतिवार को वैश्विक स्ट्रीमिंग मंच नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी की घोषणा की. इसके साथ ही वोडाफोन आइडिया ने नेटफ्लिक्स के साथ जल्द ही पोस्ट-पेड पेशकश लाने का वादा किया.

दूरसंचार सेवा प्रदाता ने बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत उपयोगकर्ता अपनी पसंद के किसी भी उपकरण- मोबाइल, टेलीविजन या टैबलेट पर सर्वश्रेष्ठ स्ट्रीमिंग अनुभव के साथ विश्व-स्तरीय मनोरंजन का आनंद ले पाएंगे. बयान के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया ने फिलहाल अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए नेटफ्लिक्स की पेशकश शुरू की है और जल्द ही वह नेटफ्लिक्स बंडल पोस्टपेड प्लान भी लेकर आयेगी.

Vodafone Idea की 5G सेवा जल्द, ऐसा है कंपनी का प्लान

कंपनी ने दो नये प्री-पेड पैक पेश किये हैं, जो नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन के साथ असीमित कॉल और डेटा बंडल की पेशकश करते हैं. इसमें उपयोगकर्ताओं को मोबाइल के साथ टीवी पर भी नेटफ्लिक्स देखने की सहूलियत होगी.

पहला पैक 998 रुपये में 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस/दिन, असीमित फोन कॉल और नेटफ्लिक्स बेसिक (टीवी या मोबाइल) के साथ आता है जिसकी वैधता 70 दिन की है. वहीं दूसरा पैक 1,399 रुपये में 2.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन के साथ असीमित कॉल एवं नेटफ्लिक्स बेसिक (टीवी या मोबाइल) के साथ 84 दिनों की वैधता देता है. बयान के मुताबिक, मुंबई और गुजरात के ग्राहक 1,099 रुपये में 70 दिन की वैधता वाली पेशकश को चुन सकते हैं.

Telecom Tariff Hike: आम चुनाव के बाद महंगा हो जाएगा मोबाइल रीचार्ज, जानिए कितनी ढीली होगी आपकी जेब

Vodafone Idea ने किसके साथ साझेदारी की है?

Vodafone Idea ने वैश्विक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix के साथ साझेदारी की है।

2. क्या यह सेवा सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है?

फिलहाल यह सेवा प्री-पेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने जल्द ही पोस्टपेड ग्राहकों के लिए भी Netflix बंडल प्लान लाने की घोषणा की है।

3. किस प्रकार के प्लान्स उपलब्ध हैं?

कंपनी ने दो प्री-पेड पैक लॉन्च किए हैं:
998 रुपये का प्लान: 1.5 GB डेटा/दिन, 100 SMS/दिन, असीमित कॉल और 70 दिनों की वैधता के साथ Netflix बेसिक सब्सक्रिप्शन (TV या मोबाइल)।
1,399 रुपये का प्लान: 2.5 GB डेटा/दिन, 100 SMS/दिन, असीमित कॉल और 84 दिनों की वैधता के साथ Netflix बेसिक सब्सक्रिप्शन (TV या मोबाइल)।
इसके अलावा, मुंबई और गुजरात के ग्राहकों के लिए 1,099 रुपये का 70 दिन की वैधता वाला प्लान भी है।

4. Netflix बेसिक सब्सक्रिप्शन क्या है?

Netflix बेसिक सब्सक्रिप्शन के तहत उपयोगकर्ता मोबाइल और टीवी पर सीमित गुणवत्ता (SD) में Netflix की सामग्री का आनंद ले सकते हैं।

5. क्या इस प्लान में असीमित कॉलिंग शामिल है?

हां, दोनों पैक्स में असीमित कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध है।

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel