23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jio लायी खास तकनीक, टीवी पर नहीं दिखेंगे अश्लील दृश्य, AI फीचर म्यूट-ब्लर कर देगा ऑडियो-वीडियो

Jio TV+ स्मार्ट टीवी के लिए एक ऐप है, जो Jio सेट-टॉप बॉक्स के साथ काम करता है. यह ऐप लाइव टीवी चैनल और ओटीटी सर्विसेज, दोनों ऑफर करता है.

JioTV Plus Use AI to Blur Adult Scenes and Audio: जियो ने JioTV+ के लिए हाल ही में एक नया AI Sensor फीचर पेश किया है. खास तौर पर यह परिवारों के लिए डिजाइन किया गया है. इस फीचर का मुख्य उद्देश्य एडल्ट सीन को ब्लर करना और जरूरत पड़ने पर ऑडियो को म्यूट करना है, ताकि यूजर्स बिना किसी अजीब स्थिति का सामना किये अपने पसंदीदा कंटेंट का आनंद ले सकें.

800 से ज्यादा टीवी चैनल और प्रमुख OTT प्लैटफॉर्म्स

JioTV+ स्मार्ट टीवी के लिए एक ऐप है, जो Jio सेट-टॉप बॉक्स के साथ काम करता है. यह ऐप लाइव टीवी चैनल और ओटीटी सर्विसेज, दोनों ऑफर करता है. JioTV+ 800 से ज्यादा टीवी चैनल और प्रमुख OTT प्लैटफॉर्म्स (जैसे Disney+ Hotstar, Amazon Prime Video, Zee5) की सुविधा देता है.

Jio Fiber और Jio AirFiber यूजर्स के लिए फ्री

Jio Fiber और Jio AirFiber सब्सक्राइबर्स के लिए यह ऐप फ्री उपलब्ध है और इसे स्मार्ट टीवी पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है. JioTV+ ऐप को हाल ही में PlayStore, Galaxy Store और LG Content Store पर उपलब्ध कराया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इसका लाभ उठा सकें.

जियो फाइबर के प्लान पर सर्विसेज निर्भर

JioTV+ की सर्विसेज जियो फाइबर के प्लान पर निर्भर करती हैं और यह ऐप यूजर्स को एक सुरक्षित और परिवारिक वातावरण में कंटेंट देखने का एक्सपीरिएंस ऑफर करता है.

5000 रुपये हर घंटे कमाने का मौका दे रहे Elon Musk, xAI के लिए हिंदी में करना है काम

JIO ने सरकार से की मांग, भारत में रहे भारतीयों का डेटा, आकाश अंबानी का ये है प्लान

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel