24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ratan Tata Last Post: ‘मेरे बारे में सोचने के लिए शुक्रिया’, भावुक कर देगा रतन टाटा का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट

Ratan Tata Last Post: सफल उद्योगपति और नेकदिल इंसान रतन टाटा का निधन हो गया है, तो हर तरफ उनसे जुड़ी पुरानी यादें नजर आ रही हैं. इस बीच रतन टाटा का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट भी वायरल हो रहा है, जो अब सबको भावुक कर रहा है.

Ratan Tata Last Post: टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन और दिग्गज भारतीय उद्योगपति रतन नवल टाटा (Ratan Naval Tata) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. 86 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. रतन टाटा (Ratan Tata) एक सफल उद्योगपति होने के साथ-साथ, नेकदिल इंसान भी थे. उनके निधन की खबर से आज पूरे देश में शोक की लहर है. हर कोई नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है.

रतन टाटा का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट वायरल

रतन टाटा पेशे से उद्योगपति तो थे ही, कई लोग उन्हें मसीहा भी मानते थे. ऐसा मसीहा जो हर मुसीबत में मदद के लिए खड़ा रहे और रतन टाटा का व्यक्तित्व कुछ ऐसा ही था. वह देश और देशवासियों के साथ और उनके लिए हमेशा डट कर खड़े रहे. अब जब उनका निधन हो गया है, तो हर तरफ उनसे जुड़ी पुरानी यादें नजर आ रही हैं. इस बीच रतन टाटा का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट भी वायरल हो रहा है, जो अब सबको भावुक कर रहा है.

आखिरी पोस्ट में तबीयत को लेकर दी थी जानकारी

रतन टाटा ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पोस्ट किया था, जो उनका आखिरी पोस्ट बन गया. रतन टाटा ने दरअसल इस पोस्ट के जरिये अपनी तबीयत को लेकर जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था- मैं अपने स्वास्थ्य को लेकर हाल ही में फैली अफवाहों से अवगत हूं और सबको आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं. मैं वर्तमान में अपनी उम्र और इससे संबंधित मेडिकल चेकअप के दौर से गुजर रहा हूं. चिंता की कोई बात नहीं है. मैं बिल्कुल ठीक हूं और जनता और मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वो गलत सूचना फैलाने से बचें. इस पोस्ट के कैप्शन में रतन टाटा ने लिखा था- मेरे बारे में सोचने के लिए शुक्रिया.

Ratan Tata Story: रतन टाटा के बिना क्या कभी सफल हो पाती डिजिटल भारत की यात्रा?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel