26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Real Life Vicky Donor: 100 से अधिक बच्चों के पापा Telegram CEO ने अब की यह नयी पहल

Real Life Vicky Donor: Telegram के CEO पावेल डुरोव ने एक असामान्य पहल शुरू की है, जिसमें वह अपने स्पर्म का इस्तेमाल करने के लिए इच्छुक महिलाओं को मुफ्त-इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) ट्रीटमेंट दिला रहे हैं. यह पहल तकनीक और मैसेजिंग की दुनिया से परे एक व्यक्तिगत और सामाजिक कदम के रूप में सामने आई है.

Real Life Vicky Donor: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने फिल्म ‘विक्की डोनर’ में एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया था, जिसने स्पर्म डोनेट कर कई लोगों को माता-पिता बनने का सुख दिया था. टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव भी अब कुछ वैसा ही काम कर रहे हैं. डुरोव ने अपने स्पर्म का इस्तेमाल करने के इच्छुक महिलाओं को फ्री इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) ट्रीटमेंट की पेशकश की है. इससे कई परिवारों की मदद होगी.

असामान्य पहल

टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव ने एक खास पहल शुरू की है. इसमें वह महिलाओं को अपने स्पर्म का उपयोग करने के लिए फ्री इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) ट्रीटमेंट मुहैया करा रहे हैं. इस असामान्य पहल के पीछे पावेल का उद्देश्य बांझपन से जूझ रही महिलाओं और कपल्स की मदद करना है. 

कपल्स की मदद

पावेल डुरोव ने उन महिलाओं को फ्री इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) ट्रीटमेंट की पेशकश की है, जो इस प्रक्रिया में उनका स्पर्म इस्तेमाल करने की इच्छुक हैं. यह पहल बांझपन से जूझ रही महिलाओं और कपल्स की मदद करने के लिए की गई है.

पूरा खर्चा उठाएंगे

डुरोव अल्ट्राविट फर्टिलिटी क्लिनिक के साथ साझेदारी में इस प्रक्रिया का पूरा खर्चा उठा रहे हैं. इच्छुक महिलाओं के लिए प्रक्रिया आसान है और उन्हें डॉक्टर से कंसल्टेशन के बाद पात्रता की जांच की जाएगी. इस योजना में भाग लेने के लिए महिलाओं की आयु 37 वर्ष से कम और उनका स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए.

15 वर्षों में बने 100 से अधिक जैविक बच्चों का पिता

पावेल डुरोव इससे पहले यह खुलासा कर चुके हैं कि उन्होंने 15 वर्षों में 100 से अधिक जैविक बच्चों का पिता बनने का अनुभव हासिल किया है. उन्होंने बताया था कि यह सिलसिला स्पर्म डोनेट करने से शुरू हुआ, जब उनके दोस्त ने प्रजनन से जुड़ी समस्याओं की वजह से उनकी मदद मांगी थी. डुरोव ने अपने डीएनए को ओपन-सोर्स करने की योजना बनायी है, ताकि उनके जैविक बच्चे एक-दूसरे को आसानी से पहचान सकें और दुनिया भर में स्पर्म की कमी को दूर करने में योगदान दे सकें.

Who is Pavel Durov: शादी के बिना बन गए 100 से अधिक बच्‍चों के पिता, 12 देशों में फैला है परिवार, जानिए कितनी है नेटवर्थ

Telegram CEO: टेलीग्राम के CEO पावेल ड्यूरोव फ्रांस में किए गए गिरफ्तार, पुलिस ने बताया ये कारण

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel