23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Remote Fan: बेड पर लेटे हुए कंट्रोल करें पंखे की स्पीड, जोरदार एयर थ्रो के सामने कूलर भी फेल

Remote Control Ceiling Fan: गर्मी के मौसम में कमरे में पंखा चलाकर उसकी ठंडक में आराम करने का मजा ही अलग है. लेकिन इसमें जब पंखे की स्पीड कंट्रोल करने के लिए उठना पड़ता है, ताे यह मजा किरकिरा होने लगता है. चलिए बताते हैं आपको रिमोट से चलनेवाले किफायती सीलिंग फैन्स के बारे में-

Remote Control Ceiling Fan: आज के जमाने में फोन से लेकर टीवी, वॉशिंग मशीन तक सभी स्मार्ट होते जा रहे हैं. अब मार्केट में स्मार्ट सीलिंग फैन भी आ गए हैं. पिछले कुछ सालों में सीलिंग फैन के साथ रिमोट कंट्रोल भी मिलने लगा है. आप भी अगर अपने घर में ऐसा ही रिमोट कंट्रोल वाला सीलिंग फैन लगवाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ दमदार सीलिंग फैन लेकर आये हैं, जो कम बजट में अपने घर ला सकते हैं.

Atomberg Ameza

BLDC मोटर के साथ आनेवाला यह सीलिंग फैन 3 ब्लेड के साथ आता है. इस पंखे को ऑफर के तहत सस्ते में खरीदा जा सकता है. यह फैन रिमोट के साथ आता है. इसे आप 35% की छूट पर खरीद सकते हैं. डिस्काउंट के तहत इस सीलिंग फैन को 4349 रुपये के बजाय 2800 रुपये में खरीद सकते हैं.

Best Air Cooler: बिना पानी के चलते हैं ये किफायती एयर कूलर्स, देखें लिस्ट में कौन-कौन

PolyCab Airika

BLDC मोटरवाला यह पंखा 50% के डिस्काउंट पर उपलब्ध है. इसे छूट के बाद 4800 रुपये के बजाय 2400 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह तीन ब्लेड के साथ आता है, और इसके साथ रिमोट भी आता है. यह एनर्जी एफिशिएंट सीलिंग फैन 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है.

Orient Electric Ujala Prime

यह सीलिंग फैन आप ई-कॉमर्स साइट्स से 35% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. छूट के बाद सीलिंग फैन को आप 4600 रुपये के बजाय 2900 रुपये में खरीद सकते हैं. यह फैन 1200mm के ब्लेड स्वीप के साथ आता है. 5 स्टार रेटिंग के साथ आनेवाले ये फैन्स 3 साल की वारंटी वाले हैं.

4 हजार में कूलर, 10 हजार में फ्रिज और 20 हजार में एसी, यहां है कूल डील

Portable AC: मार्केट में आया कूलर जैसा एयर कंडीशनर, दीवार पर लटकाना जरूरी नहीं; जानिए कीमत और खूबियां

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel