22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AirPods Pro 2 का यह ऐड आपका दिल छू लेगा, Tim Cook के किया शेयर, Elon Musk ने कहा- This Is Cool

AirPods Pro 2 Video: टिम कुक ने ऐड शेयर करते हुए एक्स पर कहा, मुझे ऐपल की कई टीमों पर गर्व है जो शक्तिशाली तकनीक विकसित कर रही हैं, जो लोगों के जीवन को बेहतर बना रही हैं.

Apple AirPods Pro 2 Viral Promo Video: ऐपल के सीईओ टिम कुक ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर दिल छू लेने वाला एक ऐड (विज्ञापन) शेयर किया है. नये एयरपॉड्स प्रो 2 के हियरिंग एड फीचर को हाइलाइट करता यह ऐड ‘हार्टस्ट्रिंग्स’ थीम पर बना है. टिम कुक ने प्रॉडक्ट की खूबियों के आम आदमी से जुड़ाव और उसके पीछे काम करनेवाली अपनी टीमों की प्रशंसा की है.

टिम कुक ने क्या पोस्ट किया है?

टिम कुक ने ऐड शेयर करते हुए एक्स पर कहा, मुझे ऐपल की कई टीमों पर गर्व है जो शक्तिशाली तकनीक विकसित कर रही हैं, जो लोगों के जीवन को बेहतर बना रही हैं. एयरपॉड्स प्रो 2 पर हियरिंग एड फीचर यूजर की पर्सनलाइज्ड साउंड प्रोफाइल का इस्तेमाल करता है ताकि आप अपने किसी खास शख्स के अहम पलों को सुन सकें.

ऐपल के ऐड में क्या खास है?

लगभग दो मिनट के ऐड में एक पिता को दिखाया गया है, जो सुनने की क्षमता खो चुका है और अपनी बेटी की आवाज सुनने में असमर्थ है क्योंकि वह बड़ी हो रही है. अपनी पत्नी से प्रोत्साहित होकर, वह एयरपॉड्स प्रो 2 लगाता है और अपनी बेटी को गिटार बजाते हुए गाना गाते हुए स्पष्ट रूप से सुनता है, जो उसे क्रिसमस के उपहार के रूप में मिला था. जैसे ही गाना खत्म होता है, यह पिता भावुक दिखाई देता है.

एलन मस्क ने बताया – ‘कूल’

ऐपल का यह ऐड सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोर रहा है. इसकी वजह है कि यह आजकल के प्रचलित ‘वोक’ ऐड से अलग हटकर है. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने भी टिम कुक के पोस्ट पर रिएक्ट किया है. उन्होंने ऐड को ‘कूल’ बताया है. एक यूजर ने ऐपल एयरपॉड्स प्रो 2 के ऐड पर रिएक्ट करते हुए लिखा- मैं सच में रो पड़ा. यह बहुत ही भावुक करने वाला अनुभव था. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, यह देखना आश्चर्यजनक है कि टेक्नोलॉजी का इतने सार्थक तरीकों से उपयोग किया जा रहा है. ऐपल की टीम को बधाई.

Apple Airpods Pro 2 की हियरिंग एड टेक्नोलॉजी क्या है?

ऐपल के नये सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ अब AirPods Pro 2 को हियरिंग एड यानी सुनने की मशीन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐपल ने अपनी एडवांस ऑडियो लैब में अकॉस्टिक इंजीनियर्स के साथ मिलकर इस फीचर पर काम किया है. यह सॉफ्टवेयर रिफ्लेक्टिव साउंड और बाहरी नॉइज को अलग करने में सक्षम है. इससे AirPods Pro 2 लोगों की सुनने की क्षमता को बेहतर बनाता है. इस फीचर का उपयोग माइल्ड (हल्के) से मॉडरेट (मध्यम) हियरिंग लॉस वाले लोगों के लिए किया जा सकता है और यह कुछ हद तक क्लिनिकल-ग्रेड हियरिंग एड की तरह काम करता है. हर यूजर को अलग-अलग एक्सपीरिएंस मिलता है, जिससे यह एक कस्टमाइज्ड हियरिंग एक्सपीरिएंस देता है.

Apple हर साल नया iPhone क्यों लॉन्च करती है ? Tim Cook ने बताया

Apple ने भारत में बटोर लिया रिकॉर्ड रेवेन्यू, CEO Tim Cook ने कही यह बात

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel