23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Who is Faisal Khan : भारतीयों को यूक्रेन-रूस जंग में भेजनेवाला यूट्यूबर फैसल खान कौन है

Who Is Faisal Khan : फैसल खान ने कई भारतीय लोगों को रूसी सेना में आकर्षक नौकरी दिलाने का वादा कर रूस बुलाया. उनमें से कई को युद्ध में धकेल दिया गया.

Who is Faisal Khan YouTuber: यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग के बीच भारतीय युवकों को धोखे से फंसाने का मामला सामने आया है. लालच, झूठ और मक्कारी के इस खेल में दो भारतीयाें की मौत के बाद एक भारतीय व्यक्ति की भूमिका सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह भारतीय व्यक्ति एक यूट्यूबर बताया जा रहा है और इसका नाम फैसल अब्दुल मुतल्लिब खान है. वह एक रैकेट चला रहा है, जिस पर कई लोगों को रूसी सेना में हर महीने 2 लाख की सैलरी दिलाने का वादा देकर भेजने का आरोप है. खबरों की मानें, तो वह एक रिक्रूटमेंट एजेंसी और बाबा व्लॉग्स के नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है.

YouTube For You: पर्सनलाइज्ड यूजर एक्सपीरिएंस के लिए यूट्यूब चैनलों के होम टैब पर आया आपके लिए खास सेक्शन

नौकरी का लालच

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फैसल खान ने कई भारतीय युवाओं को रूसी सेना में बिना हथियार वाली आकर्षक नौकरियों का वादा करके रूस भिजवा दिया था. लेकिन आगे चलकर यह वादा झूठा निकला और कई लोगों को बाद में युद्ध में धकेल दिया गया. फैसल खान ने सितंबर 2023 में अपने एक वीडियो में अपने दर्शकों से वादा किया था कि रूसी सेना में शामिल होने वालों को मोटी तनख्वाह के अलावा एक सरकारी कार्ड भी मिलेगा, जो उन्हें वहां स्थायी निवास करने में मददगार होगा.

सरकार और उसकी योजनाओं के बारे में दुष्प्रचार करनेवाले 9 यूट्यूब चैनलाें के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी

कौन है फैसल खान?

फैसल खान का पूरा नाम फैसल अब्दुल मुतल्लिब खान है. फैसल की उम्र लगभग 35 साल बतायी जा रही है. वह मुंबई के दादर का रहने वाला है. वह एक मैनपावर कंसल्टेंसी फर्म चलाता है. यह फर्म कई देशों में कर्मचारी उपलब्ध कराती है. फैसल 2008 में दुबई गया जहां उसने सेल्समैन के रूप में काम किया. उसने 2016 में बाबा व्लॉग्स के नाम से अपनी कंसल्टेंसी शुरू की. साल 2018 में वह धर्मांतरण मामले में महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) के रडार पर भी था.

Dhruv Rathee: कौन हैं पॉपुलर यूट्यूबर ध्रुव राठी, जिनके वीडियो खूब होते हैं इंटरनेट पर वायरल

35 लोगों को रूस भेजा

फैसल खान आरोप है कि उसने नौकरी का लालच देकर बड़ी संख्या में भारतीयों को रूस भेज दिया. इनमें से दो लोगों की रूस-यूक्रेन मोर्चे पर ही मौत हो गई. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फैसल खान ने बताया था कि उसने 35 लोगों को रूस भेजा था. हैंडलर्स ने उसे जो बताया था, उसके मुताबिक लोगों की भर्ती मोर्चे पर तैनाती के लिए नहीं की जा रही है. फैसल खान इस मामले में खुद को भी पीड़ित बता रहा है और उसने खुद को धोखे का शिकार बताया है.

1290 रुपये बचाने का मौका, YouTube पर ऐसे देखें Ad-Free वीडियो

अब हालात बस के बाहर

फैसल खान ने बताया है कि रूस पहुंचने के बाद इन लोगों पर उसका कोई नियंत्रण नहीं था. उसकी एजेंसी की ओर से रूस जाकर फंसे लोगों को वह भी वापस लाना चाहता था, लेकिन हालात कुछ और थे. खान ने कहा, जो लोग भी रूस गये थे, उन्हें खतरे के बारे में पता था. खान ने कहा- मैंने इंटरनेट से अपने वीडियो भी नहीं हटाये हैं, क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं दोषी नहीं हूं. फैसल खान ने केवल छठी तक पढ़ाई की है. पहले वह मछली बेचने का काम करता था. इसके बाद वह दुबई जाकर सेल्समैन का काम करने लगा.

YouTube का बड़ा एक्शन, हजारों Deepfake वीडियोज हटाये

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel