24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएसएफ ने 85 करोड़ के सोने के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी ने भारत-बांग्लादेश की सीमा पर गुप्त सूचना के तहत कार्रवाई करते हुए 85 करोड़ के सोने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

पश्चिम बंगाल में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सीमा प्रहरी ने भारत-बांग्लादेश की सीमा पर गुप्त सूचना के तहत कार्रवाई करते हुए 85 करोड़ के सोने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर के अन्तर्गत 152 बटालियन बीएसएफ के बीओपी अंबारी के सीमा प्रहरियों ने तस्कर हरसित विश्वास (52) को 14 सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत लगभग 85 करोड़ रुपये बताई जा रही है . हरसित गुप्त रूप से इन सोने के बिस्कुटों को अपने कपड़ों में छुपा कर आ रहा था तभी बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया था. तस्कर के पास से जब्त किए गए सोने के बिस्कुट के साथ उसे कस्टम कार्यालय इस्लामपुर को सौंपा दिया गया है.

Also Read: राज्य में दुआरे सरकार व पड़ाय समाधान शिविर आज से, 27 योजनाओं के लिए होगा पंजीकरण
बीएसएफ की ओर से लगातार अभियान जारी

उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन वाहिनीयों के सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया. जिसमें राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 54 मवेशी, 675 फेनसेडिल के बोतल , 14 सोने के बिस्कुट और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त किया. जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत 94,26,091 रुपये आंकी गई है. उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने उस समय जब्त कर लिया, जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश में तस्करी करने की कोशिश कर रहा था. सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक अजय सिंह, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हैं ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके.

144 बोतल फेंसेडिल और गांजा के साथ दो तस्कर दबोचे

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने उत्तर 24 परगना व नदिया जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तस्करी को नाकाम करते हुए दो अलग-अलग घटनाओं में 8.5 किलोग्राम गाजा और 144 बोतल प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरप के साथ दो तस्करों को कल गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने बताया कि गांजा व फेंसेडिल को सीमा पार करार बांग्लादेश में तस्करी की जा रही थी, तभी जवानों ने दोनों तस्करों को दबोच लिया गया.

Also Read: West Bengal: एसटीएफ के हत्थे चढ़ा हथियार सप्लायर, डानकुनी से आधा दर्जन अत्याधुनिक हथियार के साथ गिरफ्तार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel