24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बरसे सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, बेरोजगारी को लेकर कही ये बात

रांची स्थित भाकपा राज्य कार्यालय के सभागार में भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व सांसद डी राजा, राष्ट्रीय सचिव कॉम के नारायणा, नागेंद्र नाथ ओझा और चंद्र कांगो का स्वागत किया गया.

रामगढ़/रांची: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कहा कि जब से देश में मोदी की सरकार आई है, तब से करोड़ों लोगों को रोजगार से वंचित होना पड़ा है. हर वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार का वादा करने वाली सरकार हर वर्ष करोड़ों लोगों का रोजगार छीन रही है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र में लोगों को रोजगार मिलता था, लेकिन सार्वजनिक कोयला, सेल, एनटीपीसी, रेल को अडानी और अंबानी के हवाले किया जा रहा है. इन्हें बेचा जा रहा है. रोजगार पाना नौजवानों के लिए मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि देश के किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, आदिवासी, दलित और पीड़ित वंचित लोग हाशिए पर हैं. मोदी की सरकार में कुछ खास लोगों को फायदा मिला है. देश की कुल पूंजी 5% लोगों के बीच ही है. देश की आर्थिक स्थिति चरमरा चुकी है. इस कारण बाजार भी समाप्त होता जा रहा है.

मोटरसाइकिल जुलूस के साथ पहुंचे कार्यक्रम स्थल

रामगढ़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, राष्ट्रीय सचिव डॉ भालचंद्र कांगो, डॉक्टर के नारायणा, पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा, पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता रांची से शेख भिखारी, टिकैत उमराव सिंह, सुभाष चंद्र बोस एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मोटरसाइकिल जुलूस के साथ कार्यक्रम स्थल नईसराय क्षत्रिय धर्मशाला पहुंचे. यहां इनका जोरदार स्वागत किया गया. मंच पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पीके पांडे, अजय कुमार सिंह, जिला सचिव विष्णु कुमार, नेमन यादव, नगर सचिव संजय गोयनका, धर्मवीर सिंह, महादेव राम सहित कई नेताओं ने इनका स्वागत किया. अंगवस्त्र देकर इन्हें सम्मानित किया गया. कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता मजदूर नेता लखन लाल महतो ने की.

Also Read: अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बोले सीपीआई नेता महेंद्र पाठक, सिटी बस कर्मचारियों को स्थायी करे रांची नगर निगम

रांची के सीपीआई ऑफिस में किया गया स्वागत

रांची स्थित भाकपा राज्य कार्यालय के सभागार में भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व सांसद डी राजा, राष्ट्रीय सचिव कॉम के नारायणा, नागेंद्र नाथ ओझा और चंद्र कांगो का स्वागत किया गया. पारंपरिक अंगवस्त्र देकर डी राजा को सम्मानित किया. के नारायणा को पीके पांडे, नागेंद्र नाथ ओखा को इम्तियाज अहमद खान व भालचंद्र कांगो को सीमा ने सम्मानित किया. इसके बाद धरती आबा बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर पहुंचकर सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने पुष्पांजलि अर्पित की.

Also Read: 700 वोटर्स करेंगे पंजाबी हिंदू बिरादरी के नए अध्यक्ष का चुनाव, सुधीर उग्गल व मदनसेन कुजारा के बीच है टक्कर

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel