23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal: दिलीप घोष ने कहा- सभी आतंकवादी संगठनों का ठिकाना बनता जा रहा बंगाल

West Bengal: पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. श्री घोष ने दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर में अलकायदा के संदिग्ध आतंकी मोनिरुद्दीन खान की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि मथुरापुर में एक आतंकी पकड़ा गया है, जिसने आये दिन कई लोगों का ब्रेनवॉश किया है.

West Bengal: पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. सोमवार को न्यूटाउन-इकोपार्क में मॉर्निंग वॉक के दौरान श्री घोष ने दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर में अलकायदा के संदिग्ध आतंकी मोनिरुद्दीन खान की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि मथुरापुर में एक आतंकी पकड़ा गया है, जिसने आये दिन कई लोगों का ब्रेनवॉश किया है. बंगाल के उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, बीरभूम, हावड़ा, मालदा और उत्तर बंगाल के जिले, नादिया मुर्शिदाबाद इन सभी जगहों पर उग्रवादियों के ठिकाने बन गये हैं.

Also Read: तापस मंडल के बदले सुर, कहा- छात्रों से लिया जाता था 16 गुना ज्यादा पैसा, ईडी को दिया 21 करोड़ का हिसाब
अलकायदा के संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी पर बोले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

पुलिस जानती है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी क्योंकि राजनीति इससे जुड़ी हुई है. राज्य सरकार जानती है कि वोट का मुद्दा है, इसलिए पूरे भारत से सभी उग्रवादी मॉड्यूल यहां चले आये हैं. बंगाल सभी आतंकी संगठनों का ठिकाना बनता जा रहा है. सीएए के मुद्दे पर श्री घोष ने कहा कि बंगाल में नागरिकता अधिनियम और एनआरसी लागू होता है तो तृणमूल के जो लोग विदेशी एजेंट हैं, वे सबसे पहले देश से भगा दिये जायेंगे. देश के हित के लिए बंगाल में सबसे पहले सीएए लागू करने की जरूरत है.

शिक्षक अभ्यर्थियों के आंदोलन को खत्म करवाने पर तुली है ममता

शिक्षक अभ्यर्थियों के आंदोलन को लेकर श्री घोष ने फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. धर्मतल्ला में धरने पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थियों को एक दिन के लिए धरना रोकने का कोलकाता पुलिस के अनुरोध को लेकर श्री घोष ने कहा कि ममता बनर्जी किसी भी तरह से आंदोलनकारियों के आंदोलन को खत्म करवाने पर तुली हैं. ममता बनर्जी नौकरी भी नहीं दे रही हैं और धरना भी नहीं करने दे रही हैं, जबकि आंदोलनकारी जहां बैठे हैं, वे लोग किसी को डिस्टर्ब भी नहीं कर रहे है और कई महीनों से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे है. लेकिन यही चीज राज्य सरकार की आंखों में गड़ रहा है. इसलिए राज्य सरकार उनके आंदोलन को खत्म करवाने पर तुली है.

Also Read: West Bengal : शुभेंदु अधिकारी को हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका, DG के खिलाफ दायर अवमानना का मामला खारिज

रिपोर्ट : मनोरंजन सिंह, उत्तर 24 परगना

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel