22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्वी सिंहभूम : आज घाटशिला, मुसाबनी व सुरदा में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

घाटशिला में 19 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक मंगलवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. डीवीसी मुसाबनी यार्ड में 33 केवी सीटी बदलने का काम होगा.

घाटशिला में 19 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक मंगलवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. डीवीसी मुसाबनी यार्ड में 33 केवी सीटी बदलने का काम होगा. घाटशिला, मुसाबनी और सुरदा के साथ 33 केवी एचसीएल फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इस कारण फीडर से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इससे मुसाबनी टाउनशिप और 11 केवी सुरदा टाउनशिप से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता अमरजीत प्रसाद ने दी है.

मेदिनीनगर में घूस लेते पोस्टल असिस्टेंट गिरफ्तार

डाकिया पद पर नौकरी दिलाने के एवज में 15 हजार घूस लेते मेदिनीनगर के प्रधान डाकघर में पोस्टेड पोस्टल असिस्टेंट संजय कुमार को सीबीआइ ने गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, ग्रामीण डाक सेवा में विल्सन विंसेंट श्यामवल सोरेन का चयन हुआ था. नियुक्ति पत्र देने के एवज में पोस्टल असिस्टेंट संजय कुमार ने 15 हजार घूस की मांग की थी. विल्सन पैसा नहीं देना चाहता था. उसने इसकी शिकायत केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) रांची शाखा से की थी. इसके बाद सीबीआइ इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम का गठन किया गया. टीम ने जांच में शिकायतकर्ता के मामले को सही मानते हुए सोमवार को मुख्य डाकघर में छापेमारी की. विल्सन विंसेंट श्यामवेल सोरेन ने डाकघर कर्मी संजय कुमार को पैसा दिया. इसके बाद सादे लिबास में मौजूद सीबीआइ की टीम ने संजय कुमार को रंगेहाथ दबोच लिया. इसके बाद सीबीआइ की टीम संजय कुमार का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद अपने साथ रांची ले गयी.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम : बांग्लादेश में अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 27 से, गालूडीह के प्रियव्रत दत्ता लेंगे भाग

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel