22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Facebook New Name: फेसबुक का नाम बदला, अब मेटा के नाम से जाना जाएगा ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Facebook New Name: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अब नये नाम से जाना जाएगा. दुनिया की सबसे विख्यात सोशल नेनटर्किंग साइट फेसबुक का नाम अब मेटा हो गया है. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को इसकी घोषणा कर दी है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) अब नये नाम से जाना जाएगा. दुनिया की सबसे विख्यात सोशल नेनटर्किंग साइट (Social Networking Site) फेसबुक का नाम अब ‘मेटा’ (Meta) हो गया है. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने गुरुवार को इसकी घोषणा कर दी है. कंपनी के सालाना कार्यक्रम में मार्क जुकरबर्ग ने बताया की अब से फेसबुक मेटा के नाम से जाना जाएगा.

गौरतलब है कि काफी समय से इसकी चर्चा हो रही थी कि फेसबुक का नाम बदल दिया जाएगा. गुरुवार को नये नाम की घोषणा के साथ ही फाइनली फेसबुक के बदले नाम की घोषणा कर दी गई. इसके लेकर फेसबुक की ओर से ट्विटर पर एख पोस्ट भी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि, अब फेसबुक का नया नाम मेटा होगा. मेटा मेटावर्स बनाने में मदद करेगा. हम 3डी तकनीक के जरिए एक दूसरे से जुड़ेंगे. फेसबुक की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है. मेटा का लोगो भी जारी किया गया है.

हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार: एक तरफ फेसबुक का नाम बदलकर मेटा हो गया है तो वहीं दूसरी ओर कंपनी में रोजगार के अवसर में भी इजाफा हो गया है. कंपनी ने कहा है कि मेटा के लिए उसे हजारों लोगों की जरूरत है. जल्द ही कंपनी बड़े पैमाने पर बहाली करेगी. इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल कंपनी 10 हजार लोगों को नौकरी देने की तैयारी में है.

बता दें, फेसबुक ने बीते महीने मेटावर्स तैयार करने को लेकर विस्तृत जानकारी दी है. दरअसल मेटावर्स डिजिटल की दुनिया का सबसे विक्यात शब्दों में एक है. जिसका प्रयोग डिजिटल दुनिया में वर्चुअल और इंटरेक्टिव स्पेस के लिए किया जाता है. इसका अरिथ होता है ऐसी दुनिया जहां इसान शारीरिक रुप से मौजूद न होकर भी उस जगह शामिल रहता है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel