23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गेमिंग ऐप से फ्रॉड का मास्टरमाइंड आमिर खान गिरफ्तार, ईडी के छापे के बाद पुलिस का एक्शन

कोलकाता के गार्डेनरिच इलाके में गेमिंग ऐप के जरिए करोड़ों रुपये का फ्रॉड करने वाले मास्टरमाइंड आमिर खान को कोलकाता पुलिस ने शनिवार को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है.

गेमिंग ऐप के जरिये करोड़ों रुपये का फ्रॉड करने के मामले में कोलकाता पुलिस ने ईडी (ED) के एक्शन के बाद बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक कोलकाता के गार्डेनरिच इलाके में गेमिंग ऐप के जरिए करोड़ों रुपये का फ्रॉड करने वाले मास्टरमाइंड आमिर खान को कोलकाता पुलिस ने शनिवार को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. कोलकाता पुलिस आमिर खान को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाने की तैयारी कर रही है. हाल ही में ईडी ने कारोबारी आमिर खान के घर से दो सप्ताह पहले 17 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया था.

मोबाइल ऐप धोखाधड़ी के मामले में आमिर की चल रही थी तलाशी 

मोबाइल ऐप धोखाधड़ी के मामले में कोलकाता पुलिस ने साल 2021 में एक बैंक की शिकायत के आधार पर करोबारी आमिर खान के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी. इस मामले में कोलकाता पुलिस ने कारोबारी को यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने ये कार्रवाई कोलकाता को गार्डनरीच इलाके में की थी. जांच एजेंसी ने आरोपी आमिर खान की इस मामले में तलाश कर रही थी.

Also Read: इंडियन नेशनल लोकदल की रैली में शामिल नहीं होंगी ममता, शरद-नीतीश समेत कई दिग्गज करेंगे शिरकत
गार्डनरीच में जब ईडी ने छापेमारी की थी तो आमिर फरार हो गया था 

गार्डनरीच में जब ईडी ने छापेमारी की थी तो आमिर फरार हो गया था . बताया जा रहा था कि छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपी आमिर टीम को नहीं मिला था. एजेंसी के अधिकारियों ने उसके घर से नोट गिनने के लिए 8 मशीनें लगाईं थी. साथ ही नकदी की सही कीमत का पता लगाने के लिए बैंक कर्मचारियों को भी बुलाया गया था. ईडी ने आमिर के घर से करोड़ो रुपये बरामद किया था.

Also Read: SSC SCAM : सौगत राय बोले, लालू-सुखराम से भी बदतर है पार्थ कांड, ऐसा भ्रष्टाचार पूरे देश में नहीं हुआ
गेमिंग ऐप के जरिए आमिर खान करता था करोड़ों रुपये का फ्रॉड

मिली जानकारी के अनुसार पार्क स्ट्रीट थाने में शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी आमिर खान की तलाश की जा रही थी. उसके आधार पर उसका उत्तर प्रदेश में पता लगाया गया. आखिरकार उन्हें गाजियाबाद में आमिर के एक करीबी रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गार्डनरिच मामले के एक आरोपी आमिर खान की विदेश भागने की कोई योजना थी या नहीं, उन सभी पहलुओं की भी जांच की जाएगी. बता दें कि ईडी ने गेमिंग ऐप के जरिए धोखाधड़ी की शिकायत के बाद मनी लॉड्रिंग अधिनियम के तहत छापेमारी की थी और इस दौरान करोड़ों रुपये की बरादमगी हुई थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel