26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Google Chrome Update: करोड़ों यूजर्स को गूगल का गिफ्ट, वेबसाइट्स अब नहीं ट्रैक कर पाएंगी आपका डेटा

Google Chrome Browser Update - गूगल क्रोम पर अब किसी वेबसाइट को ब्राउज करनेवाले यूजर्स के डेटा को ट्रैक नहीं किया जा सकेगा. बता दें कि ट्रैक किए हुए डेटा का इस्तेमाल यूजर्स को उन्हीं की जरूरत के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए किया जाता है.

Google Chrome Tracking Cookies Data Latest Update : आप जब गूगल क्रोम पर कोई वेबसाइट ओपन करते हैं, तो वहां आपने अपनी स्क्रीन पर एक्सेप्ट ऑल कूकीज (Accept All Cookies) का ऑप्शन जरूर देखा होगा. इसे एक्सेप्ट करने यानी स्वीकारने के बाद वेबसाइट की तरफ से बेहतर एक्सपीरिएंस और सुविधा देने का वादा किया जाता है. इसके इतर, सच्चाई इसके उलट है. वेबसाइट की उन कूकीज को परमिशन देने के बाद वे वेबसाइट आपके डेटा को ट्रैक करती रहती हैं. ट्रैक किये गए डेटा का इस्तेमाल यूजर्स को उनकी जरूरत के हिसाब से विज्ञापन दिखाने में किया जाता है.

वेबसाइट्स ट्रैक नहीं कर पाएंगी डेटा

गूगल ने इस साल की शुरुआत से अपने करोड़ों यूजर्स को शानदार गिफ्ट दिया है. इसके तहत अब गूगल क्रोम पर किसी वेबसाइट को ब्राउज करनेवाले यूजर्स के डेटा को ट्रैक नहीं किया जा सकेगा. बता दें कि ट्रैक किए हुए डेटा का इस्तेमाल यूजर्स को उन्हीं की जरूरत के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए किया जाता है.

Also Read: Google ने रॉलआउट किया AI बेस्ड नोट ऐप NotebookLM, मिलेगा Gemini का सपोर्ट

दूर होगी यूजर्स की परेशानी

गूगल ने अपने क्रोम ब्राउजर में एक नया अपडेट जोड़ा है. इसके जरिये थर्ड पार्टी कुकीज को यूजर्स जब चाहें तब बंद कर पाएंगे. बता दें कि ये वेब कुकीज बहुत छोटी फाइल होती हैं. किसी वेबसाइट को ओपन करने के बाद ये यूजर्स की डिवाइस में सेव हो जाती हैं. इस वजह से आप अगर एक बार किसी खास चीज के बारे में सर्च करेंगे, तो यह उससे जुड़े विज्ञापन को आपकी डिवाइस की स्क्रीन पर बार-बार दिखाएगा. इससे यूजर्स काे बड़ी परेशानी होती है.

टेस्टिंग मोड में है अपडेट

गूगल क्रोम का यह अपडेट फिलहाल कुछ यूजर्स के लिए ही रोलआउट किया गया है. गूगल की ओर से कहा गया है कि वह अपने इस नये फीचर काे टेस्ट कर रहा है. कुछ महीने के बाद इसे दुनियाभर के गूगल क्रोम यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा. गूगल ने इस कोशिश के बारे में कहा है कि वह इंटरनेट को ज्यादा प्राइवेट करने की दिशा में काम कर रही है.

Also Read: eSIM ऐप्स पर सरकार का बड़ा ऐक्शन, Google और Apple ने अपने ऐप स्टोर से कर दी छुट्टी

बेहतर यूजर प्राइवेसी का दावा

गूगल क्रोम दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंटरनेट ब्राउजर है और कुकीज से जुड़े बदलाव का असर एडवर्टाइजर्स पर जरूर पड़ेगा. ऐपल के सफारी और मॉजिला फायरफॉक्स जैसे अन्य ब्राउजर्स में यूजर्स को पहले ही थर्ड पार्टी कुकीज ब्लॉक करने का विकल्प मिलता है. गूगल रैंडम यूजर्स से पूछ रहा है कि क्या वे ज्यादा प्राइवेसी के साथ ब्राउजिंग करना चाहते हैं.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel