23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइकोर्ट में शुभेंदु अधिकारी की अर्जी पर सुनवाई टली

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बलों को उतारने की मांग वाली अर्जी पर कलकत्ता हाइकोर्ट में सुनवाई टल गयी. मामला मंगलवार को हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज की खंडपीठ के समक्ष आया.

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बलों को उतारने की मांग वाली अर्जी पर कलकत्ता हाइकोर्ट में सुनवाई टल गयी. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय सुरक्षा बलों की निगरानी में पंचायत चुनाव कराने की मांग पर हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है, जिस पर मंगलवार को सुनवाई होनी थी. मामला मंगलवार को हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज की खंडपीठ के समक्ष आया. शुभेंदु की अर्जी का राज्य चुनाव आयोग ने विरोध किया. राज्य चुनाव आयोग की ओर से अदालत से अनुरोध किया गया कि होनेवाले पंचायत चुनावों पर अंतरिम रोक ना लगायी जाये. आयोग के इस तर्क पर शुभेंदु अधिकारी का पक्ष रखने के लिए उनके अधिवक्ता हाइकोर्ट में पेश नहीं हुए. खंडपीठ को बताया गया कि शुभेंदु के अधिवक्ता बीमार हैं. इसलिए सुनवाई में शामिल नहीं हो सके. इसके बाद मामले पर सुनवाई स्थगित कर दी गयी. मामले पर अब सुनवाई बुधवार को हो सकती है.

Also Read: बंगाल: रामपुरहाट में CBI दफ्तर के सामने प्रदर्शन, सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शनकारियों का हंगामा जारी
राज्य चुनाव आयोग ने अंतरिम रोक लगाने की मांग का किया विरोध

राज्य चुनाव आयोग ने अदालत से यह भी कहा कि अब पंचायत चुनावों पर अंतरिम रोक न लगाई जाए. इस तरफ आयोग के इस तर्क पर सवाल उठाने के लिए शुभेंदु अधिकारी की तरफ से कोई वकील कोर्ट में पेश नहीं हुआ. कोर्ट में बताया गया कि शुभेंदु के वकील बीमार हैं. इसलिए सुनवाई में शामिल नहीं हो सके. इसके बाद सुनवाई स्थगित कर दी गई. कोर्ट ने बताया कि अगली सुनवाई बुधवार दोपहर को होगी. सुनवाई के बाद फैसला आएगा. गाैरतलब है कि पंचायत चुनाव करीब है ऐसे में भाजपा की ओर से भी तैयारियां शुरु कर दी गई है.

Also Read: विश्व भारती में गृह बंदी कुलपति को बाहर निकालने के दौरान सुरक्षा गार्डों और छात्रों के बीच झड़प

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel