26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jio-Airtel की बादशाहत बरकरार, BSNL-Vi का बुरा हाल, जानें क्या कहते हैं TRAI के आंकड़े

jio, airtel, bsnl, vodafone idea, trai data - रिलायंस जियो ने दूरसंचार बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए सितंबर में 34.7 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े. दूसरी ओर, एयरटेल के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 13.2 लाख बढ़ी. बाजार नियामक ट्राई ने अपने मासिक आंकड़ों में यह जानकारी दी.

TRAI Data : टेलीकॉम सेक्‍टर में रिलायंस जियो (Reliance Jio) की बादशाहत बरकरार है. ट्राई (TRAI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जियो ने एक महीने में रिकॉर्ड 34.8 लाख ग्राहक जोड़े हैं. एयरटेल (Airtel) ने भी इस दौरान 13.2 लाख नये ग्राहक जोड़े हैं. दूसरी ओर, वोडाफोन-आइडिया (Vi) और सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) लगातार अपने ग्राहक खो रही है.

टेलीकॉम रेगुलेटर ने बुधवार को सितंबर महीने के आंकड़े जारी किये हैं, जिसके मुताबिक बीएसएनएल ने सितंबर में 23.3 लाख ग्राहक खो दिये, जबकि वीआई को 7.5 लाख ग्राहकों का नुकसान हुआ. ट्राई के मुताबिक, अगस्‍त में भी रिलायंस जियो ने 32,45,569 नये सब्सक्राइबर्स जोड़े थे, जबकि भारती एयरटेल को अगस्त में 12,17,704 नये सब्सक्राइबर्स मिले थे. बीसएनएल ने अगस्त में 22,26,548 सब्सक्राइबर्स खो दिए थे, जबकि वोडाफोन-आइडिया को 49,782 सब्सक्राइबर्स का नुकसान हुआ था.

Also Read: TRAI: एक फोन कॉल और उड़ जाएगी जीवन भर की कमाई, ट्राई ने ग्राहकों को किया सावधान, जानें पूरी बात

रिलायंस जियो ने दूरसंचार बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए सितंबर में 34.7 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े. दूसरी ओर, एयरटेल के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 13.2 लाख बढ़ी. बाजार नियामक ट्राई ने अपने मासिक आंकड़ों में यह जानकारी दी. वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने सितंबर में 7.5 लाख मोबाइल ग्राहक खो दिये, जिससे उसके वायरलेस ग्राहकों की संख्या घटकर 22.75 करोड़ रह गई. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो को सितंबर में 34.75 लाख वायरलेस ग्राहक मिले और उसका उपयोगकर्ता आधार बढ़कर 44.92 करोड़ हो गया. भारती एयरटेल ने सितंबर में अपने मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 13.2 लाख की बढ़ोतरी की. इसके साथ कंपनी के कुल वायरलेस ग्राहक बढ़कर 37.77 करोड़ हो गए.

TRAI के मुताबिक, सितंबर 2023 में 1.26 करोड़ से ज्‍यादा ग्राहकों ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) करवाया, जिसके बाद कुल रिक्‍वेस्‍टेड MNP का आंकड़ा, अगस्त के 8.77 करोड़ से बढ़ कर सितंबर के आखिर तक 8.90 करोड़ को पार कर गया. वहीं, देश में ब्रॉडबैंड कनेक्‍शंस की संख्‍या भी तेजी से बढ़ रही है. ट्राई के मुताबिक, सितंबर के आखिर तक देश में ब्रॉडबैंड कनेक्‍शन की संख्‍या 88.5 करोड़ पार कर गई है. सितंबर में 19.2 लाख नये टेलीफोन कनेक्‍शन भी लगे हैं और इसी के साथ शहरी और ग्रामीण मिलाकर देश में टेलीफोन ग्राहकों की कुल संख्‍या 118 करोड़ हो गई है. इनमें 65.8 करोड़ शहरी कनेक्‍शन और 52.2 करोड़ ग्रामीण कनेक्‍शन शामिल हैं.

Also Read: TRAI New Rule: अब नहीं चलेगी टेलीकॉम कंपनियों की मनमानी ! लौटाने होंगे ग्राहकों से लिए गए ज्यादा पैसे

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel