23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jio यूजर्स की मौज, कंपनी ने 200 रुपये से कम कीमत पर पेश किये 3 नये प्लान्स, देखें लिस्ट

Jio Recharge Plans For Less Than Rs 200: अगर आप जियो यूजर हैं और अपने लिए एक ऐसे प्लान की तलाश में जिसकी कीमत 200 रुपये से कम हैं तो इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपको अपने लिए एक सही ऑप्शन चुनने में काफी आसानी हो जाएगी.

Jio Recharge Plans For Less Than Rs 200: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने जब से देश में कदम रखा है इसने टेलीकॉम जगत में कई तरह के बड़े बदलाव किये हैं. जियो ने यूजर्स के रिचार्ज कराने के तरीके को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. आज के समय में जियो यूजर्स के पास रिचार्ज कराने के लिए इतने सारे ऑप्शंस मौजूद हैं जिनमें से वे अपनी जरुरत और बजट के हिसाब से कोई सा भी ऑप्शन चुन सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी रिलायंस जियो यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज की इस स्टोरी में हम आपको रिलायंस जियो के उन रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत कंपनी ने 200 रूपये से कम रखी है और इनमें आपको कई तरह के डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स देखने को मिल जाते हैं. ये रिचार्ज प्लान्स उन बायर्स के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिन्हें बजट रेंज में अपने लिए एक जबरदस्त रिचार्ज प्लान की तलाश है. तो चलिए जियो के इन प्लान्स के बारे में डीटेल से जान लेते हैं.

Reliance Jio Rs 149 Plan

रिलायंस जियो का 149 रुपये वाला रिचार्ज प्लान कंपनी की तरफ से पेश किया जाने वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर यूजर्स को प्रतिदिन के हिसाब से 1GB डेटा का फायदा मिल जाता है. इस रिचार्ज प्लान को खरीदने पर यूजर्स को पूरे 20 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है. इस प्लान से रिचार्ज करने पर यूजर्स को वैलिडिटी भले ही कम मिलती है लेकिन इसमें फायदे भरपूर मिल जाते हैं. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोजाना के हिसाब से 100 SMS और कई जियो ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन दिए जाते हैं. इन ऐप्स के लिस्ट में JioTV, Jio Cinema और Jio Cloud शामिल है.

Also Read: Jio का यह प्लान बना देगा दीवाना, 8 रुपये से कम कीमत पर 2.5GB डेटा और साल भर की वैलिडिटी
Reliance Jio Rs 179 Plan

इस रिचार्ज प्लान को अगर आप खरीदते हैं तो इसके साथ आपको पूरे 24 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर यूजर्स को प्रतिदिन के हिसाब से 1GB डेटा का फायदा मिल जाता है. केवल यहीं नहीं इस प्लान के साथ ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन के हिसाब से 100 SMS सेंड करने का ऑप्शन मिल जाता है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर आपको JioTV, Jio Cinema और Jio Cloud का फ्री एक्सेस मिल जाता है.

Reliance Jio Rs 199 Plan

अगर आपकी डेली डेटा नीड 1GB से ज्यादा है तो यह प्लान आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर यूजर्स को पूरे 23 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है. इन 23 दिनों के लिए यूजर्स को प्रतिदिन के हिसाब से 1.5GB डेटा का फायदा मिल जाता है. केवल यहीं नहीं इस प्लान के साथ ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन के हिसाब से 100 SMS का फायदा मिल जाता है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर आपको JioTV, Jio Cinema और Jio Cloud का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाता है.

Also Read: Jio Cheapest Recharge: लंबी वैलिडिटी वाला जियो का सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान, 11 महीनों तक मिलेंगे इतने फायदे

Saurabh Poddar
Saurabh Poddar
Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel