21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Apple Store में डकैती का LIVE VIDEO हुआ वायरल, तो पुलिस ने दी यह सफाई

Caught On Camera Apple Store Robbery - सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कैलिफॉर्निया का है. रिपोर्ट्स की मानें, तो एमरीविले पुलिस डिपार्टमेंट ने कन्फर्म किया है कि चोरी का ये वीडियो एमरीविले ऐपल स्टोर का है और वीडियो में नजर आ रहा चोर और इस मामले में लिप्त सारे लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं.

Apple Store Robbery LIVE Video : ऐपल स्टोर (Apple Store) में लाइव डकैती (Live Robbery) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें काले रंग का कपड़ा पहने और चेहरे पर मास्क लगाये एक चोर ऐपल स्टोर में डिस्प्ले लोगों के यूज और एक्सपीरिएंस करने के लिए रखे आईफोन्स को धड़ाधड़ निकालता जाता है और अपने ट्राउजर के पॉकेट में डालता दिख रहा है. खास बात यह है कि इस शख्स के आस-पास कई और लोग स्टोर में नजर आ रहे हैं, लेकिन कोई भी उसे रोक नहीं रहा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह कैलिफॉर्निया का है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो एमरीविले पुलिस डिपार्टमेंट ने कन्फर्म किया है कि चोरी का ये वीडियो एमरीविले ऐपल स्टोर का है और वीडियो में नजर आ रहा चोर और इस मामले में लिप्त सारे लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं.

50 आईफोन्स कर दिये गायब

सोशल मीडिया पर शेयर किये गए इस वीडियो में काले रंग के कपड़े पहने और चेहरे पर नकाब पहने एक शख्स ऐपल स्टोर में डिस्प्ले पर रखे आईफोन्स को फटाफट उठा कर अपनी जेब में भरता नजर आ रहा है. बिजली की रफ्तार से यह चोर एक-एक कर आईफोन्स उठाता है और इसके बाद आराम से स्टोर से बाहर निकल जाता है. स्टोर से निकल कर वह ग्रे कलर की एक कार में बैठकर छूमंतर हो जाता है. पुलिस के अनुसार, इस लुटेरे ने 50 हजार डॉलर की मूल्य के कुल 50 आईफोन्स गायब कर दिये.

Also Read: VIRAL: ED की टीम में हो जाओ शामिल, पुलिसवाली की डांस को देख यूजर्स ने किया कमेंट

स्टोर के बाहर खड़ी थी पुलिस की कार?

वायरल वीडियो में ऐपल स्टोर के बाहर पुलिस की गाड़ी खड़ी दिख रही है. ऐसे में सवाल उठाये जा रहे हैं कि जब चोरी हो रही थी तो पुलिस कहां थी. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आ रही है कि यह पुलिस की घोस्ट कार है, जिसे वहां खड़ा किया गया है, इसमें कोई पुलिसवाला नहीं होता है. स्टोर के सामने खड़ी गाड़ी पर सफाई देते हुए पुलिस ने बताया कि पुलिस ने इलाके के कई जगहों पर घोस्ट कार खड़ी की है. ऐसा उन्होंने अपराधियों में भय पैदा करने के लिए किया है. उस समय स्टोर के सामने खड़ी गाड़ी में कोई पुलिसवाला मौजूद नहीं था.

वीडियो पर लोगों के कमेंट

ऐपल स्टोर में आईफोन्स की चोरी का यह सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @pmwtv ने शेयर कर कैप्शन में लिखा – Man took over 40 iPhones from Apple Store in Oakland, all by himself in broad daylight. वीडियो देखकर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि किसी ने उसे रोका क्यों नहीं? वहीं, एक यूजर ने लिखा कि उस चोर को शायद पता नहीं होगा कि उसने जीपीएस ट्रैकर्स चोरी कर लिये हैं. एक अन्य यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा कि चोर के पैंट की तारीफ करनी होगी, जिसने 40 से अधिक आईफोन्स का बोझ संभाल लिया. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 48 लाख लोग देख चुके हैं.

Also Read: Viral Video: फ्लाइट में ढोलक बजाकर राम नाम का कीर्तन, मिलकर यात्रियों ने गाया रघुपति राघव राजा राम
Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel