24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lok Sabha Election Result 2024: एनडीए उम्मीदवार उत्तर बिहार में विजय की ओर,जानें विपक्ष का हाल…

Lok Sabha Election Result 2024 अभी तक के रुझानों के अनुसार एनडीए को जीत के अंतर में 2019 के मुकाबले काफी नुकसान होता दिख रहा है.  उत्तर बिहार की 12 सीटों में अधिकतर पर तीसरे नंबर पर 'नोटा' रहा है.

अनुज शर्मा, मुजफ्फरपुर
Lok Sabha Election Result 2024 उत्तर बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), राष्ट्रीय जनता दल यूनाइटेड ( जदयू ), और लोक जनशक्ति पार्टी  वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जीत की दिशा में बढ़ रहे हैं. हालांकि अभी तक के रुझानों के अनुसार एनडीए को जीत के अंतर में 2019 के मुकाबले काफी नुकसान होता दिख रहा है.  उत्तर बिहार की 12 सीटों में अधिकतर पर तीसरे नंबर पर ‘नोटा’ रहा है.

करीब दो बजे तक के रुझान बता रहे हैं कि लोकसभा सीट झंझारपुर, दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर और वैशाली सीट पर एनडीए बढ़त को बरकरार रखे हुए है. हालांकि बढ़त का यह अंतर कहीं पर अधिक और कहीं पर कम है. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ इन सीटों पर कड़ी टक्कर दे रहा है. 2019 के मुकाबले एक मजबूत विपक्ष यहां उभरा है. अब तक के रुझानों के मुताबिक सबसे पहले उत्तर बिहार की चर्चित और वीआईपी सीटों पर नजर डालते हैं.  

अपनी सीट बचाने को जूझ रहे केंद्रीय मंत्री राय

उजियारपुर लोकसभा सीट पर  कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय 223086 वोट हासिल कर 13168 की बढ़त बनाए हुए हैं. 209918 वोट के साथ राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता उनका तेजी से पीछा कर रहे हैं. उजियारपुर विधायक मेहता लोकसभा  के चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों में केंद्रीय मंत्री से आगे थे. 10112 वोट के साथ नोटा यहां तीसरे नंबर पर था. शिवहर में जनता दल (यूनाइटेड) की लवली आनंद 187675 वोट हासिल कर 21038 वोट से आगे चल रही हैं.  राष्ट्रीय जनता दल की रितु जायसवाल को 166637 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर 7748 वोट पाने वाले अखिलेश्वर श्रीवैष्णव हैं. श्रीवैष्णव सन्यासी हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ा था. यहां 11079 नोटा पड़ा है.

समस्तीपुर में शांभवी ने बनाई 87410 की बढ़त
लोकसभा की सुरक्षित सीट समस्तीपुर में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार शांभवी कुणाल चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सन्नी हजारी से शुरुआत में बढ़त बनाए हुए हैं. करीब 11 बजे चुनाव आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जब परिणाम अपडेट किया तब तक शांभवी सन्नी हजारी से 29114 वोट की बढ़त बना चुकी थीं. उनको 81339 वोट  मिले थे. वहीं सन्नी हजारी 52225 वोट पाकर दूसरे नंबर पर चल रहे थे. दो बजे तक 249317 वोट हासिल कर 87410 की बढ़त बना ली.  सन्नी 161907 वोट हासिल कर दूसरे नंबर पर थे. मधुबनी में भारतीय जनता पार्टी के सिटिंग एमपी अशोक कुमार यादव राष्ट्रीय जनता दल मो. अली अशरफ फातमी से 37460 वोटों से आगे चल रहे हैं.

दरभंगा में गोपाल जी को 148858 वोट की बढ़त
लोकसभा सीट दरभंगा में भाजपा उम्मीदवार सिटिंग एमपी  डॉ. गोपाल जी ठाकुर अजेय नजर आ रहे हैं.  उनको हराने के लिए राजद ने इस बार छह बार से विधानसभा का चुनाव जीत चुके ललित कुमार को उतारा था लेकिन वह शुरुआत से पिछड़ रहे हैं. दो बजे तक की मतगणना पूरी होने तक गोपाल जी ठाकुर148858 वोट की बढ़त पाकर अपनी जीत लगभग पक्की कर चुके थे. ठाकुर को 433872 वोट मिले थे. उनके विरोधी और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार ललित यादव 285014 वोट पाकर दूसरे नंबर पर थे. यहां भी तीसरे नंबर पर नोटा था. 18474 वोटरों ने यहां नोटा का उपयोग किया.

झंझारपुर में जेडीयू को 123831 वोट
झंझारपुर लोकसभा सीट पर रामप्रीत मंडल जनता दल (यूनाइटेड) को 123831 वोट मिल चुके हैं. वह 46550 वोट की बढ़त बनाए हुए हैं. 77281 वोट के साथ विकासशील इंसान पार्टी के सुमन कुमार महासेठ पीछे चल रहे हैं. उनको अब तक 16183  वोट मिले हैं. बागी होकर चुनाव लड़ रहे गुलाब यादव (बहुजन समाज पार्टी)  को मात्र 16183 वोट मिले हैं.

विधान परिषद के सभापति देवेश को बढ़त
मधुबनी में भाजपा के सिटिंग एमपी अशोक कुमार यादव हैट्रिक लगाते नजर आ रहे हैं. वह 148964 वोट के साथ अशोक कुमार यादव मोहम्मद अली अशरफ फातमी से 39990 वोट आगे चल रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल के फातमी को 108974 वोट मिले हैं. लोकसभा क्षेत्र सीतामढ़ी में 217375 वोट हासिल कर जेडीयू के प्रत्याशी एवं विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर 33434 वोट से आगे चल रहे हैं. राजद के अर्जुन राय को 183941 वोट मिले हैं. वह दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.

जार्ज के घर में भाजपा फिर से जीत की राह चल रही
लोकसभा सीट मुजफ्फरपुर में भाजपा की एकतरफा जीत नजर आ रही है. भाजपा के राजभूषण चौधरी 277594 वोट के साथ 1 लाख 23 हजार 770 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के उम्मीदवार अजय निषाद 153824 वोट पाकर पिछड़ गये हैं. अजय 2019 में भाजपा की टिकट पर संसद पहुंचे थे. इस बार टिकट कट जाने से कांग्रेस में शामिल हो गए.

चंपारण में भाजपा- जेडीयू के उम्मीदवार रिपीट होते दिख रहे
पूर्वी चंपारण में 262552 वोट पाकर पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह लगातार जीतने का रिकॉर्ड बरकरार रखे हुए हैं.  भाजपा उम्मीदवार 224871 वोट पाने वाले अपने विरोधी डॉ राजेश कुमार से 37681 वोट की लीड लिए हुए हैं. डॉ कुमार विकासशील इंसान पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. 9726 नोटा भी पड़ा है. वाल्मीकि नगर में जदयू उम्मीदवार सुनील कुमार एक बार फिर लोकसभा में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते दिख रहे हैं.

अपराह्न 2.45 बजे तक के रुझानों के अनुसार वह 73411 वोट की लीड ले चुके हैं. सुनील कुमार को 320495 वोट मिले हैं. वहीं उनके विरोधी राजद के दीपक यादव को 247084 वोट मिले हैं.  पश्चिम चंपारण में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान सांसद डॉ संजय जायसवाल 89293 वोट से आगे चल रहे हैं. उनको अभी तक 369309 वोट मिल चुके हैं. मदन मोहन तिवारी जो कि कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं 280016 वोट पाकर दूसरे नंबर पर हैं.

वैशाली में वीणा देवी को मुन्ना शुक्ला से मिली बढ़त
चर्चित सीट वैशाली में भी एनडीए के घटक दल लोजपा रामविलास पासवान की उम्मीदवार और सिटिंग एमपी वीणा देवी जीत की दिशा में आगे बढ़ रही हैं. अभी तक उनको 269782 वोट मिले हैं. वे 231058 वोट हासिल करने वाले राजद के विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला से 38724 अधिक वोट पा चुकी हैं. यहां निर्दलीय उम्मीदवार विक्की कुमार भी 16962 वोट पाकर सुर्खियों में हैं.

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel