24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Bengal Visit: बंगाल को 7800 करोड़ की सौगात देंगे पीएम नरेंद्र मोदी, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

PM Modi Bengal Visit: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत पश्चिम बंगाल के लिये अनेक सीवर अवसंरचना परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, जिसे अनुमानतः लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से जोका, डायमंड हार्बर रोड, कोलकाता में विकसित किया गया है.

PM Modi Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोलकाता के दौरे पर आ रहे हैं. वह करीब साढ़े चार घंटे यहां रहेंगे. इस दौरान बंगाल को 7,800 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. इसमें से करीब 2,550 करोड़ रुपये गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए खर्च होंगे. साथ ही प्रधानमंत्री यहां रेलवे की भी करीब 5,250 करोड़ की लागत वाली कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.

वायुसेना के विमान से दमदम एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी

बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 10 बजकर 45 मिनट के करीब भारतीय वायु सेना के विमान से कोलकाता के पास स्थित दमदम एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद सुबह करीब 11 बजकर 15 मिनट पर हावड़ा स्टेशन पहुंचेंगे, जहां हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

रेल परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

वह कोलकाता में मेट्रो की जोका-तारातला पर्पल लाइन की आधारशिला रखेंगे और विभिन्न रेल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. हावड़ा स्टेशन के कार्यक्रम के बाद दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री भारतीय नौसेना के पूर्वी क्षेत्र के मुख्यालय आइएनएस नेताजी सुभाष पहुंचेंगे. वहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. साथ ही डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर एंड सेनीटेशन का उद्घाटन करेंगे.

Also Read: बंगाल को पीएम मोदी की सौगात, 11:15 बजे वंदे भारत को दिखायेंगे हरी झंडी, हावड़ा स्टेशन छावनी में तब्दील
सीवर अवसंरचना परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत पश्चिम बंगाल के लिये अनेक सीवर अवसंरचना परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, जिसे अनुमानतः लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से जोका, डायमंड हार्बर रोड, कोलकाता में विकसित किया गया है. यह संस्थान देश में जल, सफाई और स्वच्छता (वॉश) पर प्रमुख निकाय के रूप में कार्य करेगा. यह केंद्र, राज्य और स्थानीय निकायों के लिये सूचना व जानकारी का केंद्र-स्थल बनेगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आइएनएस नेताजी सुभाष में राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में ये रहेंगे उपस्थित

राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नौ केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. साथ ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्रियों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह, वन मंत्री भूपेंद्र यादव, आवासन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री राजकुमार सिंह, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे.

Also Read: PM Modi in Bengal: पीएम मोदी बंगाल में, दो घंटे के लिए हावड़ा ब्रिज पर आवागमन बंद
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी पीएम की बैठक में होंगे शामिल

इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. इसके अतिरिक्त नीति आयोग के उपाध्यक्ष, जल संसाधन विभाग के सचिव, नदी विकास और गंगा संरक्षण के सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव, कृषि और किसान कल्याण विभाग के सचिव, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel