Shravani Mela: श्रावणी मेले की शुरुआत के साथ ही बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. रोजाना लाखों की संख्या में कांवरिया बाबा पर जलार्पण कर रहे हैं. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु बाबा की नगरी देवघर पहुंच रहे हैं. वहीं विदेशों से भी बाबा के भक्त उनका आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. कल बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से आये चार श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में विधिवत जलार्पण किया.
जलार्पण कर हो रही आत्मिक शांति की अनुभूति- श्रद्धालु
कल बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ से 4 श्रद्धालु बाबा धाम पहुंचे. इन श्रद्धालुओं में स्टेफनी ऑगस्टीन, डेनियल ऑगस्टीन, एलिसा डालजैक और मार्कस ऑगस्टीन शामिल हैं. सभी ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में विधिवत जलार्पण किया और बाबा का आशीर्वाद लिया. श्रद्धालुओं ने बताया कि बाबा बैद्यनाथ धाम आकर उन्हें आत्मिक शांति की अनुभूति हो रही है. भारतीय संस्कृति की गहराई और विविधता उन्हें बहुत आकर्षित करती है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन पर निकले हैं चारों श्रद्धालु
ऑस्ट्रेलिया से आये श्रद्धालुओं ने बताया कि ऋषिकेश निवासी योगाचार्य सोमदत्त अमोली के मार्गदर्शन में वे वर्षों से योग और भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का अभ्यास कर रहे हैं. उनकी प्रेरणा से ही ऑस्ट्रेलिया के ये श्रद्धालु 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन और पूजन के संकल्प के साथ भारत यात्रा पर निकले हैं और बाबा धाम पहुंचे.
इसे भी पढ़ें
PHOTOS: दिन में भक्तिभाव से सराबोर और रात में जगमगाया बासुकीनाथ धाम, तस्वीरों में देखिए बाबा नगरी