23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shravani Mela: बाबा धाम में 1.5 लाख से अधिक कांवरिया आज करेंगे जलार्पण, जयघोष से गूंजा मंदिर परिसर, लगी लंबी कतार

Shravani Mela: छठे दिन आज बुधवार की सुबह 04:21 बजे बाबा धाम मंदिर का पट खुला. पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया. सुलतानगंज से सोमवार को कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार 1.5 लाख कांवरिया बाबाधाम को रवाना हुए. आज ये सभी कांवरिया बाबा मंदिर पहुंच रहे हैं.

Shravani Mela | देवघर, संजीत मंडल: राजकीय श्रावणी मेले के छठे दिन आज बुधवार की सुबह 04:21 बजे बाबा धाम मंदिर का पट खुला. पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया. शिव भक्तों की गूंज से रूट लाइन गुंजायमान है. सभी कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. सुलतानगंज से सोमवार को कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार 1.5 लाख कांवरिया बाबाधाम को रवाना हुए. आज ये सभी कांवरिया बाबा मंदिर पहुंच रहे हैं.

कल 1.27 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

श्रावणी मेले में धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. कल मंगलवार को 5वें दिन श्रद्धालुओं की लंबी कतार बीएड कॉलेज तक पहुंची. मंगलवार को कुल 1,27,519 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. बाह्य अर्घा के माध्यम से 26,538, आंतरिक अर्घा से 96,235 एवं शीघ्र दर्शनम कूपन कुल 4,746 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम

श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये हैं. श्रावण मास 2025 की पहली सोमवारी को ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबाधाम में जलार्पण किया. सावन के महीने में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु सुल्तानगंज से कांवर उठाकर 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी पैदल तय करके बाबाधाम में बाबा बैद्यनाथ को प्रसन्न करने के लिए जलार्पण करने आते हैं.

इसे भी पढ़ें

Bokaro News: काशीटांड में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल

Ranchi News: दिउड़ी मंदिर सौंदर्यीकरण को लेकर भारी बवाल, पुलिस के साथ भिड़े ग्रामीण

स्कूल में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए विषयवार होगी शिक्षकों की नियुक्ति: वार्डन

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel