23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगाल : सोनिया गांधी ने राज्य में छह सीटों पर गठबंधन को लेकर ममता बनर्जी को भेजा प्रस्ताव

27 जनवरी को राहुल गांधी का असम से होते हुए कूचबिहार आने की संभावना है. तीन दिन कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार होकर पूर्णिया चले जायेंगे. 30 जनवरी को फिर डालखोला पहुंचेंगे. इसके बाद दो दिन मालदा व मुर्शिदाबाद में रहेंगे.

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे के मद्देनजर कांग्रेस नेता सोनिया गांंधी (Sonia Gandhi) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास छह सीटों पर गठबंधन का प्रस्ताव भेजा है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सीटों के बंटवारे को लेकर बने प्रस्ताव को सोनिया गांधी ने हरी झंडी दिखा दी है. कांग्रेस गठबंधन कमेटी के सदस्य सलमान खुर्शीद के मार्फत सोनिया गांधी ने ममता बनर्जी के पास प्रस्ताव भेजा है. सीटों के बंटवारे पर बातचीत के लिए 10 दिनों का समय तय किया गया है. कांग्रेस चाहती है कि 20 जनवरी तक राज्य में सीटों के बंटवारे पर बातचीत पूरी हो जाये.

कांग्रेस की ओर से छह सीटों का भेजा गया प्रस्ताव

कांग्रेस की ओर से जिन छह सीटों का प्रस्ताव भेजा गया है, उनमें बहरमपुर, मालदा दक्षिण सहित मुर्शिदाबाद, दार्जिलिंग, रायगंज व पुरुलिया शामिल हैं. 13 जनवरी को ही प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक करने के लिए राज्य के कांग्रेस पर्यवेक्षक जीए मीर कोलकाता आ रहे हैं. इस दौरान बंगाल में राहुल गांधी की न्याय यात्रा के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर भी बात होगी.

Also Read: West Bengal : ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार पर कसा तंज कहा, केंद्र सरकार गंगासागर के लिए नहीं देती एक भी रुपया
27 जनवरी को राहुल गांधी  के कूचबिहार आने की संभावना

27 जनवरी को राहुल गांधी का असम से होते हुए कूचबिहार आने की संभावना है. तीन दिन कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार होकर पूर्णिया चले जायेंगे. 30 जनवरी को फिर डालखोला पहुंचेंगे. इसके बाद दो दिन मालदा व मुर्शिदाबाद में रहेंगे. यहां से वह झारखंड चले जायेंगे. माकपा भी कांग्रेस के साथ गठजोड़ के लिए इंतजार कर रही है. जानकारी के मुताबिक तृणमूल बंगाल में कांग्रेस को दो सीट देने को इच्छुक है. इससे ज्यादा सीट वह नहीं देना चाह रही है. गौरतलब है कि सीटों के बंटवारे को लेकर वाद-प्रतिवाद का सिलसिला जारी है.

Also Read: Rashid Khan : शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद खान का हुआ निधन, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया शोक

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel