22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीजेपी की परिचर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी, बोले- झारखंड का विकास जरूरी

बीजेपी की परिचर्चा में शामिल होने रामगढ़ पहुंचे झाखंड प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि झारखंड का विकास किये बिना देश के विकास की बात करना बेमानी होगी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.

कुजू (रामगढ़), धनेश्वर प्रसाद : रामगढ़ के बोंगाबार मोतीराम कॉम्प्लेक्स में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सचेतक राज्यसभा सांसद सह झारखंड प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने शिरकत करते हुए कहा कि झारखंड का विकास किये बिना देश के विकास की बात करना बेईमानी होगी.

पीएम मोदी ने राज्य की समस्याओं को समझा

प्रदेश प्रभारी डॉ वाजपेयी ने कहा कि यही वजह है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड की जनता की समस्याओं को करीब से समझा और आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत इसी प्रदेश से किया. जिसके तहत आर्थिक रूप से प्रत्येक गरीब परिवार को पांच लाख तक का इलाज बिल्कुल मुफ्त मिल रहा है. उन्होंने मिशन 2024 को ध्यान में रखकर केंद्र की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने की पार्टी कार्यकर्ताओं से किया.

पीएम मोदी के कार्यों की चर्चा की

इस मौके पर राष्ट्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह रैना, सांसद जयंत सिन्हा, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, पूर्व सांसद प्रो यदुनाथ पांडेय, लोकसभा कलस्टर प्रभारी सह प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह शामिल हुए. इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता एवं मंच संचालन जिला महामंत्री प्रो खिरोधर साहू ने किया, जबकि विषय प्रवेश का कार्य जिला प्रभारी शशिभूषण भगत ने किया. इसके बाद सचेतक श्री वाजपेयी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनगिनत कार्यों की चर्चा की.

Also Read: रांची : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 160 किस्म के आम देखे, बोले-वैज्ञानिक व किसानों का है आजादी का शताब्दी वर्ष

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन हजारीबाग भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने दिया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र एवं बुके देकर किया गया. कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने भी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का स्वागत अंग वस्त्र देकर किया. कार्यक्रम में रंजन सिंह फौजी, रंजीत सिन्हा, अमरेंद्र गुप्ता, जगेश्वर प्रजापति, राजेंद्र कुशवाहा, कुंटू बाबू, प्रकाश मिश्रा, दीनदयाल साहू, सत्यजीत चौधरी मनोज गिरी, तोकेश सिंह, संजय शाह, रतन प्रसाद साहू, राजू रंजन तिवारी, नमिता देवी, धीरज साहू, मणिशंकर ठाकुर, खुशी लाल महतो, उमेश चंद्र पटेल, प्रो जगेश्वर, हरि महतो, हरिशंकर बिहारी, मनोज महतो, प्रदीप शर्मा, अरुण कुमार कुशवाहा, लक्ष्मण साव, शंभू लाल ठाकुर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel