23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: शिवदीप लांडे का वैशाली में देखिए अंदाज, IG बोले- बदमाशों के पीछे शिकारी कुत्ते की तरह पड़ी है पुलिस

Shivdeep Lande Photos: तिरहुत रेंज का आइजी बनने के बाद पहली बार वैशाली पहुंचे IPS शिवदीप लांडे का वही पुराना और अलग अंदाज दिखा. वैशाली एसपी के कार्यालय भी शिवदीप लांडे पहुंचे. उन्होंने पुलिस के कामों की तारीफ की.

Undefined
Photos: शिवदीप लांडे का वैशाली में देखिए अंदाज, ig बोले- बदमाशों के पीछे शिकारी कुत्ते की तरह पड़ी है पुलिस 9

Shivdeep Lande Photos: बिहार के दबंग आइपीएस अफसर के रूप में पहचान रखने वाले शिवदीप लांडे को प्रमोशन देने के बाद अब तिरहुत रेंज का आइजी बनाया गया है. पदभार लेने के बाद पहली बार शिवदीप लांडे हाजीपुर पहुंचे. जहां विभाग की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

Undefined
Photos: शिवदीप लांडे का वैशाली में देखिए अंदाज, ig बोले- बदमाशों के पीछे शिकारी कुत्ते की तरह पड़ी है पुलिस 10

Shivdeep Lande Photos: वैशाली एसपी समेत सभी एसडीपीओ के साथ तिरहुत आइजी शिवदीप लांडे ने घंटों बैठक की . इस दौरान उनका पुरान अंदाज ही देखने को मिला. अपराध के खिलाफ उनकी सख्ती यहां भी दिख रही है.

Undefined
Photos: शिवदीप लांडे का वैशाली में देखिए अंदाज, ig बोले- बदमाशों के पीछे शिकारी कुत्ते की तरह पड़ी है पुलिस 11

Shivdeep Lande Photos: शिवदीप लांडे के कार्य क्षेत्र में मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर जिले हैं. इन चारों जिलों के एसएसपी व एसपी के साथ बैठक कर वो वहां के क्राइम व क्रिमिनल के बारे में जानकारी लेंगे, इसके बारे में पदभार ग्रहण करते ही बोल चुके हैं.

Undefined
Photos: शिवदीप लांडे का वैशाली में देखिए अंदाज, ig बोले- बदमाशों के पीछे शिकारी कुत्ते की तरह पड़ी है पुलिस 12

Shivdeep Lande Photos: पदभार ग्रहण करने के साथ ही आइजी ने कहा था कि हमेशा से उनका फोकस क्राइम पर ही रहा है. तिरहुत रेंज के चारों जिलों में जो क्राइम व क्रिमिनल का पैटर्न होगा, क्राइम का हॉटस्पॉट, संगठित अपराध करने वाले अपराधी के नेटवर्क की समीक्षा की जायेगी. इसके बाद उनका एक्शन शुरू होगा.

Undefined
Photos: शिवदीप लांडे का वैशाली में देखिए अंदाज, ig बोले- बदमाशों के पीछे शिकारी कुत्ते की तरह पड़ी है पुलिस 13

Shivdeep Lande Photos: इसी क्रम में आइजी शिवदीप लांडे वैशाली एसपी के कार्यालय भी पहुंचे. एसपी से उन्होंने जिले में क्राइम व अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर जानकारी ली. वैशाली पुलिस की कार्यशैली की उन्होंने जमकर तारीफ की .

Undefined
Photos: शिवदीप लांडे का वैशाली में देखिए अंदाज, ig बोले- बदमाशों के पीछे शिकारी कुत्ते की तरह पड़ी है पुलिस 14

Shivdeep Lande Photos: शिवदीप लांडे ने वैशाली में एसपी कार्यालय का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्हें वैशाली एसपी रवि रंजन ने कार्यालय में हो रहे बदलाव व अन्य चीजों की विस्तार से जानकारी दी.

Undefined
Photos: शिवदीप लांडे का वैशाली में देखिए अंदाज, ig बोले- बदमाशों के पीछे शिकारी कुत्ते की तरह पड़ी है पुलिस 15

Shivdeep Lande Photos: IG शिवदीप लांडे ने कहा कि वैशाली पुलिस ने बीते एक साल में काफी बेहतर काम किया है. शिकारी कुत्तों की तरह अपराधियों पर टूट रहे हैं और दूसरे राज्यों में जाकर छिपे अपराधियाें को भी लेकर आ रहे हैं. पुलिस ने अपना दायरा तय नहीं किया है बदमाश के पीछे हंटर के तरह लगी है ये अच्छी बात है. वैशाली एसपी को इसके लिए बधाई देता हूं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel