Vastu Tips For Washing Clothes: हर हफ्ते जैसे ही रविवार पास आता है, घरों में साफ-सफाई का दौर शुरू हो जाता है. खासकर महिलाएं कपड़े धोने, घर चमकाने और अलमारी तक सेट करने में लग जाती हैं. कुछ महिलाएं तो ऐसी होती हैं जिन्हें रोजाना कपड़े धोने की आदत होती है. पर क्या आपने कभी सोचा है कि कपड़े धोना भी एक “टाइमिंग गेम” है? दरअसल, वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर काम का एक शुभ और एक अशुभ समय होता है और अगर आप कपड़े धोने का सही दिन नहीं चुनते, तो यह धन की हानि और दरिद्रता का कारण बन सकता है.
इन दिनों कपड़े धोना माना जाता है अशुभ
शनिवार का दिन कपड़ा धोना अशुभ
शनिदेव को न्याय और कर्म का देवता माना जाता है. मान्यता है कि शनिवार को कपड़े धोने से शनि की कृपा कम हो सकती है और घर में दरिद्रता का प्रवेश हो सकता है. अगर आप इस दिन कपड़े धोते हैं, तो सावधान हो जाएं यह आदत आपकी तरक्की में अड़चन बन सकती है.
गुरुवार को कपड़ा धोने से रुकावट आती है
गुरुवार का दिन बृहस्पति देव और भगवान विष्णु को समर्पित होता है. कहते हैं, गुरुवार को कपड़े धोने से घर की समृद्धि में रुकावट आती है और गुरु की कृपा कमजोर हो सकती है. मान्यता है कि इस दिन धार्मिक कार्य करना अच्छा होता है, लेकिन किसी भी हालत में कपड़े धोने से बचना चाहिए.
अमावस्या और पूर्णिमा
ये दोनों तिथियां आध्यात्मिक रूप से बेहद शक्तिशाली मानी जाती हैं. इन दिनों कपड़े धोना या भारी काम करना ऊर्जा को प्रभावित कर सकता है और घर में नकारात्मकता प्रवेश कर सकती है.
कब धोना चाहिए कपड़े? ये हैं शुभ दिन
अगर आप चाहते हैं कि घर में सुख-शांति और धन का आगमन हो, तो सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और रविवार का दिन अच्छा होता है. ध्यान रखें ये काम सुबह 7 बजे से 11 बजे तक हो जाए तो बेहतर होता है. इसे सत्त्विक समय कहा जाता है, जो सकारात्मक ऊर्जा से भरा होता है.
वैज्ञानिक पक्ष क्या कहता है?
हालांकि इन मान्यताओं के पीछे कोई ठोस वैज्ञानिक आधार नहीं है, लेकिन भारत में परंपराओं और ऊर्जा विज्ञान (वास्तु, ज्योतिष) का काफी महत्व है. अगर आप मानसिक शांति और पॉजिटिव माहौल चाहते हैं, तो इन निर्देशों का पालन करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.