24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal News : मवेशी तस्करी केस में अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या के खास विद्युतवरण गायन के घर CBI रेड

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में गौ तस्करी मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार अनुब्रत मंडल के फिर 4 दिनों के लिए सीबीआई रिमांड मिलने के बाद सीबीआई के चार अधिकारियों की टीम केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ बोलपुर में अनुब्रत मंडल की पुत्री सुकन्या मंडल के खास विद्युतवरण गायन के घर छापा मारा.

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में गौ तस्करी मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार अनुब्रत मंडल के फिर 4 दिनों के लिए सीबीआई रिमांड मिलने के बाद रविवार को सीबीआई के चार अधिकारियों की टीम केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ बोलपुर में अनुब्रत मंडल की पुत्री सुकन्या मंडल के खास विद्युतवरण गायन के घर छापा मारा. हालांकि गौ तस्करी मामले के बाद से विद्युतवरण गायन नदारद बताए जा रहे हैं. सीबीआई की टीम उनके घर पर जांच पड़ताल कर रही है. सूत्रों से पता चला है कि विद्युतवरण गायन का भी अनुब्रत मंडल के कारोबार में कई जगह हिस्सेदारी है. कई कारोबार में सुकन्या मंडल और विद्युतवरण गायन का पार्टनरशिप भी है.

अनुब्रत मंडल के करीबियों पर भी नजर

सीबीआई अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार करने के अलावा उसके करीबी सहयोगियों पर भी नजर रखी है. सीबीआई की अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल के बैंक खाते पर भी विशेष नजर है, लेकिन इसी बीच एक नई जानकारी सामने आई है. मालूम हो कि अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल असल में प्राथमिक शिक्षिका हैं, लेकिन वह दो कंपनियों की निदेशक भी हैं और उन दोनों कंपनियों के दूसरे निदेशक विद्युतवरण गायन हैं. विद्युतवरण गायन को लेकर काफी स्वाभाविक रूप से कई सवाल उठने लगे हैं. सूत्रों के मुताबिक यह विद्युतवरण गायन कभी कार ड्राइवर हुआ करता था, लेकिन तृणमूल के सत्ता में आने के बाद वह फलने-फूलने लगा. अनुब्रत मंडल के जल्दी ही वह करीब आ गया. इसके अलावा यह माना जाता है कि विद्युतवरण गायन और सुकन्या मंडल के संबंध काफी करीबी हैं. अनुब्रत मंडल को विद्युतवरण गायन ‘बाबा’ कहता है.

Also Read: Asansol Bypolls Updates : भिड़े भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ता, मतदान जारी

गौ तस्करी का पैसा लगा कारोबार में

गौ तस्करी का पैसा कारोबार में लगा है. इसलिए अब सीबीआई विद्युतवरण गायन के घर पर आज छापामारी अभियान चला रही है. कई लोग कहते हैं कि विद्युत अनुब्रत मंडल का खास था. इसलिए जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि उससे पूछताछ करने पर उसके घर से कई जानकारियां सामने आएंगी.

Also Read: West Bengal News: अनुब्रत मंडल के राइस मिल में सीबीआई का छापा, पांच कीमती कार जब्त

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी, बीरभूम

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel