22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CTX: ताकि परिंदा भी पर नहीं मार पाये, एयरपोर्ट पर बदल जाएगा स‍िक्‍योर‍िटी स‍िस्‍टम; क्‍या है फुल बॉडी स्कैनर?

what is CTX and full body scanner technology used for airport security - 10 मिलियन से अधिक वार्षिक यात्री यातायात वाले हवाई अड्डों पर फुल-बॉडी स्कैनर और 5 मिलियन से अधिक यात्रियों वाले हवाई अड्डों पर सीटीएक्स मशीनें स्थापित करने की प्रारंभिक समय सीमा...

What Is CTX Technology : एयरपोर्ट सिक्योरिटी के लिए देश में नयी-नयी तकनीक इस्तेमाल में लायी जा रही है. इसी के तहत, दिल्ली हवाई अड्डे पर मई 2024 तक फुल बॉडी स्कैनर लगाये जाने की उम्मीद है. वहीं कंप्यूटर टोमोग्राफी एक्स-रे को भी अगले साल मई तक स्थापित किया जा सकता है. नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने कहा कि कुछ प्रावधान संबंधी मुद्दों के कारण, कुछ हवाई अड्डों पर फुल-बॉडी स्कैनर और सीटीएक्स स्कैनर स्थापित करने की समय सीमा बढ़ाई जा रही है. दोनों उपकरणों को 31 दिसंबर तक स्थापित किया जाना था. राष्ट्रीय राजधानी में हसन ने कहा कि कुछ प्रावधान संबंधी मुद्दे हैं. बीसीएएस स्कैनर की स्थापना पर हवाई अड्डा संचालकों के साथ चर्चा कर रहा है. उन्होंने कहा, हमें फुल बॉडी स्कैनर और एक्स-रे मशीन के मई तक स्थापित किये जाने की उम्मीद है.

कंप्यूटर टोमोग्राफी एक्स-रे का इस्तेमाल

हसन ने कहा कि दोनों के अगले साल मई तक दिल्ली हवाई अड्डे पर स्थापित होने की उम्मीद है. बीसीएएस ने हवाई अड्डों पर कंप्यूटर टोमोग्राफी प्रौद्योगिकी से लैस स्कैनर लगाने की पिछले साल सिफारिश की थी. सीटीएक्स (कंप्यूटर टोमोग्राफी एक्स-रे) स्कैनर लगाये जाने के बाद यात्रियों को हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को अपने सामान से अलग नहीं निकालना पड़ेगा. अभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच के दौरान यात्रियों को इलेक्ट्रॉनिक सामान निकालकर अलग ट्रे में रखना पड़ता है.

Also Read: Project Wave के तहत इस सरकारी बैंक ने लॉन्च की नयी सर्विस, ग्राहकों को ऐसे मिलेगा फायदा

फुल-बॉडी स्कैनर से होगी जांच

फुल-बॉडी स्कैनर की शुरुआत यात्री स्क्रीनिंग में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है, जो सुरक्षा जांच के लिए अधिक व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करती है. बीसीएएस के महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने खुलासा किया कि प्रावधान के मुद्दों के कारण इन स्कैनर और सीटीएक्स मशीनों की स्थापना की समय सीमा बढ़ाई जा रही है, और 10 मिलियन से अधिक वार्षिक यात्री यातायात वाले हवाई अड्डों पर फुल-बॉडी स्कैनर और 5 मिलियन से अधिक यात्रियों वाले हवाई अड्डों पर सीटीएक्स मशीनें स्थापित करने की प्रारंभिक समय सीमा 31 दिसंबर निर्धारित की गई थी. हालांकि, संशोधित समय सीमा, जो अब मई 2024 तक होने की उम्मीद है, प्रतिबद्धता को दर्शाती है. इन उन्नत सुरक्षा प्रौद्योगिकियों की सुचारू और चरणबद्ध तैनाती सुनिश्चित करना. मार्च 2024 को समाप्त होने वाले चालू वित्तीय वर्ष में 70 मिलियन से अधिक यात्री यातायात के साथ देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे के रूप में दिल्ली हवाई अड्डा, इन अत्याधुनिक सुरक्षा उपायों को लागू करने में सबसे आगे है.

क्या है CTX तकनीक?

CTX मशीनें कंप्यूटर टोमोग्राफी एक्स-रे प्रौद्योगिकी का लाभ उठाती हैं, जिससे यात्रियों को सुरक्षा जांच के दौरान अपने हैंड बैगेज में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखने की सुविधा मिलती है. इससे यात्रियों को इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को अलग से निकालने और ट्रे में रखने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है, जिससे सुरक्षा जांच प्रक्रिया सरल हो जाती है. बीसीएएस ने चरणबद्ध तरीके से फुल-बॉडी स्कैनर तैनात करने की योजना बनाई है, और कंप्यूटर टोमोग्राफी तकनीक पर आधारित स्कैनर की स्थापना से हाथ के सामान के अंदर वस्तुओं का दो-आयामी दृश्य प्रदान करने की उम्मीद है. यह न केवल सुरक्षा बढ़ाता है बल्कि सुरक्षा जांच प्रक्रिया को भी तेज करता है, जिससे अधिक कुशल और यात्री-अनुकूल अनुभव में योगदान मिलता है.

Also Read: Innovation: शिफ्ट ओवर होते ही खुद बंद हो जाएगा कंप्यूटर, मध्य प्रदेश की IT कंपनी ने बनाया कमाल का सॉफ्टवेयर

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel