22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ChatGPT बनानेवाली कंपनी OpenAI में क्यों मची है खलबली? CEO की छुट्टी, प्रेसिडेंट का इस्तीफा, जानें पूरी बात

Why Was Sam Altman ChatGPT Creator ApenAI CEO Fired - 38 साल के सैम ऑल्टमैन पिछले साल सुर्खियों में तक आये थे, जब उन्होंने चैटजीपीटी को दुनिया के सामने पेश किया. पिछले साल लॉन्च किये गए चैटजीपीटी ने आते ही दुनियाभर में सनसनी फैला दी थी. ओपनएआई को माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनी का सहारा मिला हुआ है .

Undefined
Chatgpt बनानेवाली कंपनी openai में क्यों मची है खलबली? Ceo की छुट्टी, प्रेसिडेंट का इस्तीफा, जानें पूरी बात 9

ChatGPT Creator OpenAI CEO Sam Altman Fired For This Reason: दुनिया को चैटजीपीटी के रूप में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित चैटबॉट टूल देनेवाले सैम ऑल्टमैन उनकी कंपनी OpenAI से निकाल दिया गया है. सैम ऑल्टमैन इस कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर थे. ओपन एआई ने कंपनी की चीफ टेक्निकल ऑफिसर मीरा मुराती को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है.

Undefined
Chatgpt बनानेवाली कंपनी openai में क्यों मची है खलबली? Ceo की छुट्टी, प्रेसिडेंट का इस्तीफा, जानें पूरी बात 10

चैटजीपीटी पेश कर चर्चा में आये सैम ऑल्टमैन

38 साल के सैम ऑल्टमैन पिछले साल सुर्खियों में तक आये थे, जब उन्होंने चैटजीपीटी को दुनिया के सामने पेश किया. पिछले साल लॉन्च किये गए चैटजीपीटी ने आते ही दुनियाभर में सनसनी फैला दी थी. ओपनएआई को माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनी का सहारा मिला हुआ है.

Also Read: ChatGPT बनानेवाले सैम ऑल्टमैन की OpenAI से छुट्टी, प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी किया पद छोड़ने का ऐलान
Undefined
Chatgpt बनानेवाली कंपनी openai में क्यों मची है खलबली? Ceo की छुट्टी, प्रेसिडेंट का इस्तीफा, जानें पूरी बात 11

क्या है चैटजीपीटी?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट चैटजीपीटी इंसानों की तरह कविताएं और कहानियां लिख सकता है. यह मुश्किल से मुश्किल सवालों का जवाब आसानी से दे देता है. चैटजीपीटी हर तरह के सवालों का जवाब कुछ सेकेंड्स में देने में सक्षम है और इसका इस्तेमाल करना भी बड़ा आसान है.

Undefined
Chatgpt बनानेवाली कंपनी openai में क्यों मची है खलबली? Ceo की छुट्टी, प्रेसिडेंट का इस्तीफा, जानें पूरी बात 12

सीईओ के बाद प्रेसिडेंट ने भी छोड़ी कंपनी

ओपनएआई के सीईओ पद से हटाये जाने के बाद सैम ऑल्टमैन ने बताया कि ओपनएआई में बिताये उनके पल बहुत अच्छे रहे. उन्होंने कंपनी में प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करने को लेकर खुशी जतायी है. सैम ऑल्टमैन को कंपनी से हटाये जाने के बाद ओपनएआई के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी अपना पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है.

Also Read: Who Is Mira Murati? सैम ऑल्टमैन के बाद मीरा मूर्ति बनीं OpenAI की अंतरिम CEO, जानें भारत से उनका नाता
Undefined
Chatgpt बनानेवाली कंपनी openai में क्यों मची है खलबली? Ceo की छुट्टी, प्रेसिडेंट का इस्तीफा, जानें पूरी बात 13

सैम ऑल्टमैन को कंपनी ने क्यों निकाला?

सैम ऑल्टमैन को निकाले जाने पर ओपनएआई ने कहा है कि बोर्ड को कंपनी का नेतृत्व करने की उनकी काबिलियत पर यकीन नहीं है. कंपनी जिस तरह आगे बढ़ रही है, उस तरह हमें नये नेतृत्व की जरूरत है. वह कंपनी के बोर्ड को छोड़ रहे हैं. बोर्ड की तरफ से रिव्यू करने के बाद ऑल्टमैन को जाने को कहा गया है. रिव्यू के दौरान पाया गया कि वह बोर्ड के साथ कुछ बातों को छिपा रहे थे, जिससे कंपनी के काम में अड़चन आ रही थी.

Undefined
Chatgpt बनानेवाली कंपनी openai में क्यों मची है खलबली? Ceo की छुट्टी, प्रेसिडेंट का इस्तीफा, जानें पूरी बात 14

मीरा मुराती बनीं अंतरिम सीईओ

ओपनएआई ने सैम ऑल्टमैन को सीईओ पद से हटाने के बाद मीरा मुराती को अंतरिम सीईओ के तौर पर नियुक्त किया है. कंपनी परमानेंट सीईओ की तलाश कर रही है और जब तक कंपनी की तलाश पूरी नहीं होती, तब तक मीरा अंतरिम सीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगी. मीरा ओपनएआई की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं.

Undefined
Chatgpt बनानेवाली कंपनी openai में क्यों मची है खलबली? Ceo की छुट्टी, प्रेसिडेंट का इस्तीफा, जानें पूरी बात 15

2015 में ओपनएआई की स्थापना

चैटजीपीटी बनानेवाली कंपनी ओपनएआई की स्थापना 2015 में हुई. इसके को-फाउंडर्स में सैम ऑल्टमैन के साथ स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क का नाम भी शामिल है. मस्क की फंडिंग के साथ मशीन लर्निंग के एक्सपर्ट्स जॉन शुलमैन, ग्रेग ब्रॉकमैन, इल्या सुतस्केवर और वोज्शिएक जरेम्बा ने दिन-रात मेहनत कर ओपनएआई को खड़ा किया.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel