Aashram 4: आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! बॉबी देओल अपनी लोकप्रिय वेब सीरीज आश्रम के सीजन 4 में बाबा निर्मल के रूप में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सीरीज में बॉबी देओल के साथ अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, चंदन रॉय सान्याल, तुषार पांडे, अनुप्रिया गोयनका, अध्ययन सुमन, विक्रम कोचर, ईशा गुप्ता, त्रिधा चौधरी, राजीव सिद्धार्थ, सचिन श्रॉफ, अनुरीता झा, परिणीता सेठ, जहांगीर खान, कनुप्रिया गुप्ता, प्रीति सूद, नवदीप तोमर और अयान आदित्य शामिल हैं. आश्रम सीजन 4 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है और इस पर काम चल रहा है. सीजन 4 का टीजर जून 2022 में जारी किया गया था. ट्रेलर को साझा करते हुए, एमएक्स प्लेयर ने लिखा, “बाबा अंतर्यामी हैं, वो आपके मन की बातें जानते हैं. इसलिए #Aashram3 एपिसोड्स के साथ, #Aashram4 की एक झलक भी साथ लाए हैं सिर्फ @mxplayer पर।#Aashram4 #TeaserOutNow.” रिपोर्ट्स की मानें तो ‘आश्रम 4’ इसी साल से स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगा. आश्रम 4 के 2024 के आखिरी महीने, खासकर दिसंबर में एमएक्स प्लेयर पर आने की उम्मीद है. हालांकि ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
लेटेस्ट वीडियो
Aashram 4: बॉबी देओल की वेब सीरीज इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें तारीख

Aashram 4: बॉबी देओल की अपकमिंग वेब सीरीज आश्रम 4 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये सीरीज 2024 के आखिरी महीने, खासकर दिसंबर में एमएक्स प्लेयर पर आने की उम्मीद है. हालांकि ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
By Ashish Lata
By Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए