23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

T20 के बाद अब 3T मैच, 3 टीम 12-12 ओवर का खेल, जानिए इस नए क्रिकेट की खास बातें

कोरोना संकट की वजह से बीते 4 महीने तक खेल से जुड़ी तमाम गतिविधियां बंद रही. क्रिकेट में इनमें से एक है. लेकिन इसी महीने सबसे पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरिज के साथ क्रिकेट का आगाज हो गया. हालांकि, कई बदले हुये नियमों का साथ. जिसमें दर्शकों के बिना मैदान भी है. इसी बीच दक्षिण अफ्रीका में तो बिलकुल बदले हुये अंदाज में क्रिकेट की वापसी हुई. यहां शनिवार को नेल्सन मंडेला डे के मौके पर 3टी क्रिकेट खेला गया. इसमें तीन टीमों ने एक साथ एक मैच में भाग लिया. किसी एथेलेटिक्स प्रतिस्पर्धा की तरह ही इसमें भी फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड पॉजिशन का चुनाव हुआ और उन्हें गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉंच मेडल दिया गया. इस टूर्नामेंट का नाम सॉलिडैरिटी कप रखा गया.

कोरोना संकट की वजह से बीते 4 महीने तक खेल से जुड़ी तमाम गतिविधियां बंद रही. क्रिकेट में इनमें से एक है. लेकिन इसी महीने सबसे पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरिज के साथ क्रिकेट का आगाज हो गया. हालांकि, कई बदले हुये नियमों का साथ. जिसमें दर्शकों के बिना मैदान भी है.

इसी बीच दक्षिण अफ्रीका में तो बिलकुल बदले हुये अंदाज में क्रिकेट की वापसी हुई. यहां शनिवार को नेल्सन मंडेला डे के मौके पर 3टी क्रिकेट खेला गया. इसमें तीन टीमों ने एक साथ एक मैच में भाग लिया.

किसी एथेलेटिक्स प्रतिस्पर्धा की तरह ही इसमें भी फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड पॉजिशन का चुनाव हुआ और उन्हें गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉंच मेडल दिया गया. इस टूर्नामेंट का नाम सॉलिडैरिटी कप रखा गया.

इस टूर्नामेंट में ईगल्स, किंगफिसर और काइट्स था. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स की टीम ईगल्स ने गोल्ड मैडल जीता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel