2022 में ब्रह्मास्त्र पार्ट वन रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित साबित हुई. हालांकि अब सीक्वल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रणवीर सिंह ने ब्रह्मास्त्र 2 में देव का किरदार निभाने के लिए हां कह दी है. न्यूज18 शोशा की रिपोर्ट की मानें तो अभिनेता ने अब अपकमिंग फिल्म में बहुप्रतीक्षित किरदार निभाने के लिए अपनी सहमति दे दी है. सूत्र ने बताया, ”रणवीर सिंह को देव की भूमिका निभाने के लिए फाइनल कर लिया गया है. उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन भी कर दिया हैं. दूसरे भाग की स्क्रिप्टिंग अभी भी प्रगति पर है और फिल्म 2025 में शुरू होने की उम्मीद है. फिलहाल, अयान वॉर 2 में व्यस्त हैं और रणवीर भी इस साल बैजू बावरा की शूटिंग शुरू करेंगे. इसलिए, ब्रह्मास्त्र 2 कब फ्लोर पर आएगा यह अभी भी स्पष्ट नहीं है. सूत्र ने ये भी बताया कि, “अगर सब कुछ ठीक रहा, तो रणवीर 2024 के मिड में संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा की शुरुआत करेंगे. जबकि यह निर्णय लिया गया था कि ब्रह्मास्त्र 2 की शूटिंग 2025 की शुरुआत में शुरू होगी, अब यह कहा जा रहा है कि डॉन 3 लगभग उसी समय फ्लोर पर जाएगी.
लेटेस्ट वीडियो
Brahmastra 2 में ये एक्टर बनेगा रणबीर कपूर का पिता ‘देव’, जानें कब रिलीज होगी रणबीर कपूर की फिल्म
ब्रह्मास्त्र 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी, जिसने दुनिया भर में 431 करोड़ रुपये कमाए. अब खबर आई है कि देव की भूमिका के लिए रणवीर सिंह को फाइनल कर लिया गया है. वह दीपिका पादुकोण संग मूवी में धमाका मचाएंगे.
By Ashish Lata
By Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए