Viral Video: सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि भारी संख्या में कुछ लोग मेट्रो स्टेशन का सिक्योरिटी गेट फांद कर बाहर आ रहे है. बिना टिकट के ये यात्री मेट्रो में सफर कर वापस आते समय स्टेशन पर उत्पात मचाते है. बाहर की ओर आते हुए ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन(AFC) गेट के ऊपर से कूद कर निकलने लगते है. इस बीच उन्हें रोकने के लिए वहां कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं होता है. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इसे दिल्ली मेट्रो व्यवस्था कि लापरवाही कहा है. सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने जांच में बताया है कि वीडियो जामा मस्जिद स्टेशन की है. यह घटना 13 फरवरी, 2025 की रात 11:22 बजे को हुई थी. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कहा है. साथी कार्रवाई की भी मांग की है. इस वीडियो को देखे @iSinghApurva के X अकाउंट पर.
बेहद डरावना वीडियो!
— Apurva Singh (@iSinghApurva) February 15, 2025
ये वीडियो, पाकिस्तान या बांग्लादेश का नहीं दिल्ली मेट्रो का है
ये वीडियो कल का बताया जा रहा है, पर डेट वेरीफाई नहीं है
इन लोगो की जनसंख्या जहाँ ज्यादा होती हैं ये, ये इस प्रकार का हुड़दंग करते है
सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है ये लोग @OfficialDMRC pic.twitter.com/vKgI30fKZA
यह भी पढ़े: Viral Video: ट्रेन में पुलिस ऑफिसर का लड़की संग डांस वायरल, हुए सस्पेंड
यह भी पढ़े: Viral Video: कॉलेज में छात्रों ने बीयर के साथ किया बर्थडे सेलिब्रेट, जश्न में टीचर भी नजर आई शामिल